सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Secret code of android system एंड्राइड के गुप्त कोड android ke gupt code in hindi on blogger on google

हेलो,दोस्तों आज मुझे एंड्राइड सिस्टम के कुछ गुप्त कोड मिलें हैं। जो कि मुझे GIZBOT वेबसाइट से प्राप्त हुए हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि ये कोड आपके बहुत काम आयेगें। IMEI नंबर देखने के लिए कोड-*#06# फैक्ट्री डेटा रीसेट करने के लिए कोड-*#*#7780#*#* फोन और बैटरी की सारी जानकारी देखने के लिए कोड-*#*#4636#*#* फोन को फुल फॉर्मेट करने के लिए कोड-*2767*3855# जीटाँक सर्विस स्क्रीन में देखने के लिए कोड-*#*#8255#*#* कैमरा सेटिंग करने के लिए कोड-*#*#34971539#*#* कॉल को इंड करने के लिए कोड-*#*#7594#*#* फोन का बैकप लेने के लिए कोड-*#*#273283*255*663282*#*#* जीपीएस टेस्टिंग करने के लिए कोड-*#*#232331#*#* ब्लूटूथ टेस्ट करने के लिए कोड-*#*#232337#*#* अगर आपको अन्य कोई  एंड्राइड से सम्बंधित कोड जानना हो तो कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट के url को अपनी bookmark में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in

How to earn money online kaise online paisa kamaye in hindi on blogger on google कैसे ऑनलाइन कमायें

आजकल तो इंटरनेट का प्रयोग तो हर युवा करता है और कई युवा तो दिन में कई घण्टे इंटरनेट पर ही बिताते हैं। यह इंटरनेट भी बड़े काम की चीज है। सामान्यतः इसका प्रयोग ज्ञान अर्जन और अन्य जरूरी चीजों के लिए किया जाता है। लेकिन जरा सोचिये कि यदि यही इंटरनेट आपको पैसा कमाकर दें तो कैसा रहेगा? जी बिलकुल सच आज gmail और google   का प्रयोग तो सभी करतें हैं। तो चलिए यदि आपके पास भी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और आप भी गूगल का इस्तेमाल करतें हैं। तो आप भी कुछ सरल उपायों द्वारा अच्छा खासा पैसा कमाइए। इन उपायों द्वारा सभी पैसा कमा सकतें हैं चाहे वे जवान हो या बूढे,पुरूष हो या महिला,सर्विश वाला हो या बेरोजगार,हाउसवाइफ हो या स्टूडेंट सभी इन उपायों द्वारा पैसा कमा सकतें हैं और वो भी घर बैठे बिना किसी लागत के। बस जरूरी है ज्ञान,सतर्कता,मेहनत,लगन और सब्र की। अब आइये जाने कुछ ऐसे उपाय जिनके द्वारा आप गूगल और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कमा सकतें हैं- ब्लॉगर (blogger)-आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर,ऑनलाइन न्यूज़,ई-ट्यूसन,ई-कॉउंसलिंग इत्यादि पर ब्लॉग बनाकर कमा सकतें हैं।लेकिन यह भी याद रखे कि आप जो भ

Get all information about any computer पायें कंप्यूटर की सभी जानकारियां इस ट्रिक के द्वारा

दोस्तों आज मैं आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहा हूँ।जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि रैम,मदर बोर्ड,डिस्प्ले ड्राइव,साउंड ड्राइव,प्रोसेसर इत्यादि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकतें हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए किसी अन्य सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ती है। RUN खोलिए,इसके लिए window+R key press कीजिये। अब RUN में टाइप करेंdxdiag. आपके सामने Direct Diagnostic Tool की विंडो खुलेगी। जहाँ आप कंप्यूटर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। यदि आपके मन में कोई समस्या है तो कृपया कमेंट में बतायें। कृपया अपने बुकमार्क में http:// techgyanu .blogspot .in सेव करें। धन्यवाद।

How to monetize your youtube video in hindi kaise apne youtube video ko monetize kre in hindi on blogger on google कैसे अपने यूट्यूब वीडियो को monetize करें

वीडियो से पैसे कमाने के लिए हमें हमारी यूट्यूब चैनल पर monetize enable करना है और यूट्यूब चैनल को adsense अकाउंट सर कनेक्ट करना पड़ता है। इस जानकारी को देने से पहले मैं मानता हूँ की आपने एक यूट्यूब चैनल बनानी है और उसपर एक वीडियो अपलोड कर दिया है अगर नहीं किया तो पहले वीडियो अपलोड कीजिये। और जो वीडियो आप अपलोड करें वो आपका ही बनाया हुआ होना चाहिए।मतलब और किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए। तो चलिए जानते हैं monetization को enable कैसे करतें हैं और adsense अकाउंट को कैसे बनाते हैं और कैसे कनेक्ट करतें हैं। स्टेप वाइज निम्न स्टेप्स की फॉलो करें- स्टेप 1- अपना youtube अकाउंट में log in करें। स्टेप 2-(1)- youtube के लोगों के बगल में एक नीचे का errow है उस पर क्लिक करो। (2)-my channal पर क्लिक करो। (3)-Video Manager पर क्लिक करो। video manager पर क्लिक करने के बाद आप आपकी चैनल के वीडियो manager खुल जायेगा। स्टेप 3-अपने video manager में आप देखेगें की आपने जो वीडियो अपलोड किया है। उसके सामने 2 icon हैं। इसका मतलब अभी आपके अकाउंट पर monetization Enable नहीं है। अब आप को अपने अकाउंट

How to upload video on youtube in hindi यूट्यूब पर मोबाइल से कैसे वीडियो अपलोड करतें हैं kaise mobile se youtube par video upload kre in hindi on blogger on google

दोस्तों आज हम जानेंगे की कैसे मोबाइल के द्वारा यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें। यूट्यूब 2006 से गूगल के साथ काम कर रहा है और गूगल ने ही यूट्यूब के लिए apps बनाएँ हैं। जिसकी सहायता से बड़ी आसानी से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किये जा सकतें हैं। यूट्यूब का एंड्राइड अप्प्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले google play पर जाये। वहाँ youtube टाइप करें तथा रिजल्ट में जो अप्प्स आयें। उनमें से यूट्यूब का अप्प्स डाउनलोड कर लें। अब यूट्यूब के अप्प्स को डाउनलोड करने के बाद वीडियो अपलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- स्टेप 1-अगर आप यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करना चाहतें हैं। तो सबसे पहले अपने अकाउंट में sign in करें। sign in करने के लिए ऊपर दायें कोने में तीन लाइन बनी होंगी उन पर क्लिक करें।वहाँ पर sign in के बटन को क्लिक करें और sign in करें।स्टेप 2-अब आपका जो भी अकाउंट जो आप इस मोबाइल में उसे कर रहें हैं। वह आजायेगा।स्टेप 3-अब sign in  करने के बाद ऊपर उल्टे हांथ साइड में जो तीन लाइन जो पहले ही बताया गया है। उस पर क्लिक करने के बाद UPLOADS का बटन आएगा। उस पर क्लिक करें।उस पर क्लिक करने के बाद UP

How to make account on PayPal in hindi PayPal par account kaise banate hai india me in hindi on blogger on google कैसे भारत में paypal पर अकाउंट बनाएँ

paypal एक ऑनलाइन पैसा भेजने या प्राप्त करने की वेबसाइट है। पूरी दुनिया में लाखों लोग रोज करोड़ो रुपये भेजते और प्राप्त करतें हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से। peypal 190 देशों में 1998 से चल रही है और पूरी तरह सुरक्षित वेबसाइट है। ऑनलाइन बिजनेस के लिए यह सही वेबसाइट है। अगर आप ऑनलाइन कुछ बिजनेस करतें हैं या फिर किसी ऑनलाइन बिजनेस से पैसे कमा रहें हैं। तो आपके लिए peypal बहुत जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेब्सिट्स पेमेंट के लिए peypal का ही उपयोग करतीं हैं। इसलिए अब आइये और जानिए की peypal पर अकाउंट कैसे बनाते हैं। पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए- 1-EMAIL ID 2-BANK ACCOUNT 3-PAN CARD 4-DEBIT/CREDIT CARD 5- AAPKA ADDRESS 6-MOBILE NUMBER अब जाने की इन सब चीजो की उपलब्धता होने पर कैसे अकाउंट बनाएँ- स्टेप 1-सबसे पहले paypal .com पर जायें। स्टेप 2-साईट पर जाने के बाद sign up के बटन को दबाएँ। स्टेप 3-अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा उसको पूरा भरें। स्टेप 4-आखिरी में Agree and Create Account के बटन को दबाएँ। स्टेप 5-फिर अगला पेज खुलेगा, फिर सेक्यो

Ovulation se smbandhit 8 baate in hindi on blogger on google 8 ways to tell that you are ovulation in hindi ओव्यूलेशन से सम्बंधित आठ महत्वपूर्ण तथ्य

ऑव्युलेशन एक नियमित शरीरिक क्रिया है। इसके दौरान गर्भाशय के अंडो का आकार काफी विकसित हो जाता है।जिससे की उसमे गर्भ ठहर सके।इसके लिए पीरियड के पहले दिन से लेकर दसवें दिन तक  और पीरियड की संभावित दिन से एक हफ्ते पहले का समय छोड़कर जो दिन बचते हैं यानी 10वें दिन से लेकर 23वें दिन तक का समय आदर्श है। हर महिला में प्रेग्नेंसी की स्थितियां और ऑव्युलेशन प्रक्रिया अलग-अलग होतीं हैं। महिलाओं के फिट्स का विकास भी अलग-अलग होता है।इसलिए हर महिला में ऑव्युलुशन का समय भी अलग-अलग होता है। इस प्रक्रिया को समझने के बाद गर्भधारण में आसानी होती है। इसे समझने के लिए निम्न बातों पर ध्यान दें- कैलेंडर वाच-प्राकृतिक तरीकों में एक कैलेण्डर वाच है। जिसे सालों से महिलाएं सालों से प्रयोग में लातीं हैं।अगर आपको जल्द ही प्रेग्नेंट होना है। तो अपने ऑव्युलुशन की डेट पर नजर रखना शुरू कर दें। आपकी जानकारी के लिए आपको यह कि यह दिन मासिक धर्म के 14वें दिन पड़ता है। शरीर का तापमान-इसमें ओव्यूलेशन के संभावित समय के समय का तापमान चेक करके जाना जाता है और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाता है।इसमें महिलाओ को अपने शरीर

यूट्यूब से कैसे पैसा कमायें how to earn money from youtube kaise youtube se paisa kamaye in hindi on blogger on google

ऑनलाइन पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है और कोई भी पैसे कमा सकता है। जैसे बच्चा,बूढ़ा या कोई जवान कोई भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो या कोई भी सर्विश वाला व्यक्ति हो। सबसे पहले आपको बता दें कि यूट्यूब क्या है? यूट्यूब एक वेबसाइट है जिस पर दुनिया भर के लोग अपने वीडियो डालतें हैं और वीडियो देखते हैं तथा इसकी मदद से लोग पैसे भी कमा रहें हैं। अब आपको बता दें कि पैसे कमाने के लिए क्या करना है? www.youtube.com पर जाइये और अपना अकाउंट बना लीजिये। अब आपको एक वीडियो बनाना है,वीडियो जितना अच्छा होगा आप उतने ही ज्यादा पैसे कमायेंगे। वीडियो ऐसा हो कि अधिक से अधिक लोग उसे देखें। वीडियो किसी भी टॉपिक पर बना सकतें हैं जैसे कोई कॉमेडी,शॉर्ट मूवी,किसी चीज के बारे में या किसी भी बारे में हो।बस वीडियो 5-7 मिनट का हो। अब जाने की वीडियो को कैसे यूट्यूब पर अपलोड करें-अपने यूट्यूब अकाउंट में जाकर UPLOAD के बटन को क्लिक करें और अपना वीडियो अपलोड करें। वीडियो को monetize करने के बाद ही पैसे कमायें जा सकतें हैं। अब समस्या ये है कि कैसे वीडियो को monetize करें। यूट्यूब एक ऑप्शन

फेसबुक ID और पेज का यूजर नाम कैसे बदलते हैं how to change your facebook ID or user name in hindi on blogger on google kaise facebook ID aur user name change krte hai

सबसे पहले आपको बता दें कि यूजर नाम होता क्या है? तो दोस्तों आपको बतातें हैं कि यूजर नाम क्या है यूजरनाम हर एक पेज और प्रोफाइल की एक अलग ID होती है। फेसबुक पर जितने भी पेज या प्रोफाइल हैं उन सबकी एक अलग ID होती है। जब कभी हम फेसबुक पेज या अकाउंट बनातें हैं। तो हमारी ID नंबर में होती है। हम हमारी ID को बदल सकतें हैं तथा उसमें याद रहने योग्य ID डाल सकतें हैं। फेसबुक ID कुछ इस तरह होती है- www .facebook .com /1234567890 और हम इसको इस तरह बदल सकतें हैं- www .facebook .com / techgyanublogspotcom इस तरह ID बदलने के क्या लाभ हैं- 1-हम फेसबुक पर login करने के लिए अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर login कर सकतें हैं। उसमे पूरा ईमेल ID डालने की जरूरत नहीं होती है। 2-याद आसानी से रहती है और अगर किसी को बताना हो अपने फेसबुक अकाउंट के बारे में तो हम अपना यूजरनाम बता सकतें हैं। जैसे मेरा फेसबुक यूजरनाम है artika singh 3-कमेंट में किसी को टैग करना हो तो उसका यूजरनाम डालकर कर सकतें हैं। 4-किसी भी लिंक को देखकर समझ सकतें हैं कि ये किस पेज या प्रोफाइल की लिंक है। अब हम बतातें हैं कि इसे कैसे

बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करतें हैं how to download video from youtube without any software in hindi on blooger on google kaise youtube se video download kare

यूट्यूब सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म है। जहाँ पर लोग किसी भी वीडियो को ऑनलाइन देख सकतें हैं परन्तू एक समस्या है और वह है कि कैसे बिना इंटरनेट के उन पसंदीदा वीडियोस् को देखें। लेकिन इसमें भी एक समस्या है क्योकि बिना इंटरनेट के तो उन वीडियोस् को ही देखा जा सकता है। जो मेमोरी में डाउनलोड हो। तब सबसे प्रमुख समस्या सामने आती है कि किस प्रकार यूट्यूब से वीडियोस् डाउनलोड करें। तो चलिए बतातें हैं कि कैसे यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करें। यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- step 1- यूट्यूब पर जाकर आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस विडिओ को खोले। step2 -अब जो वीडियो की लिंक है जो इस प्रकार होती है-http:// www .youtube .com /watch?v= yNGSPVDZgI0 इसमें जो शुरू में जो http:// www है उसे हटाकर उसकी जगह पर अर्थात् उसे डिलीट करके उसकी जगह पर ss लिखना है। इस तरह- ssyoutube .com /watch?v= yNGSPVDZgI0 SS लिखने के बाद enter की key दबाएँ। step 3-अब एक नया पेज खुलेगा। उसमें वीडियो की डाउनलोड करने के लिए लिंक होगी। अब जिस क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चा

Kaan ka dard ka ilaj in hindi on blogger on google कान के दर्द का इलाज

कानदर्द आम तरीके से बच्चों के कान में ज्यादा पाया जाता है। नजले की वजह से या एक ही करवट काफी देरतक सोने से कान में दर्द होता है। कारण-कान में मैल का ज्यादा जमा हो जाना,पिन या किसी दूसरी चीज से कान खुजलाना,कान में चींटी या अन्य कीट का घुस जाना। गला,दाँत,जिव्हा की बीमारियां आदि कारणों से कान में दर्द शुरू हो जाता है। नुस्खे-1-मुलेठी को घी में हल्का गर्म करके कान के आस-पास लेप लगायें। दर्द से तुरन्त आराम मिलेगा। 2-कान में दर्द होने पर सरसों के तेल में अजवाइन का तेल मिलाकर मंद अग्नि में गुनगुना करके कान में डालना लाभकारी होगा। अजवाइन का तेल एक भाग और सरसों का तेल तीन भाग लिया जा सकता है। 3-एरंड के पत्तों को गर्म तेल में डुबोकर उससे कानों के आस-पास हल्का सेंक करें। 4-कान से मवाद आता हो तो गुग्गल का धुआँ कान में लें। 5-एक चम्मच तिल के तेल में लहसुन की आधी कली डालकर हल्का गर्म दर्द वाले कान में 4-4 बूँद टपकाकर दूसरी करवट दस मिनट तक लेटें रहें। 6-तुलसी के पत्तो को पीसकर रस बना लें। इस रस को हल्की सी आंच पर रखकर थोडा सा गर्म कर लें।सहने लायक होने पर इस रस की। 4-5 बूदें कान में डालें। 7-

Chhike aane ka ilaj in hindi on blogger on google छीकें आने का इलाज

कारण-इसके कारणों में एलर्जी को एक बहुत प्रमुख और महत्वपूर्ण कारण माना गया है। लक्षण-छीकना एक अचानक होने वाली और बिना इच्छा के तीव्र रूप से सम्पन्न होने वाली शारीरिक क्रिया है। नुस्खे-1-बहुत अधिक छीकें आने पर 'हरिद्रा खण्ड' नामक औषधि का सेवन उपयोगी है। यह औषधि हल्दी एवं अन्य वनास्पतिक द्रव्यों के साथ मिलाकर बनाई जाती है। इसका एक-एक चम्मच गर्म जल या दूध के साथ मिलाकर दिन में चार बार रोगी को सेवन कराना चाहिए। 2-इस रोगी को षडबिन्दु तेल या अणु तेल की नसवार देनी चाहिए। षडबिन्दु तेल की 6-6 बूदें तथा अणु तेल की 20-20 बूदें प्रत्येक नथुने में डालकर ऊपर की ओर जोर से खींचना चाहिए।इसे डालने से छींकों का दौर खत्म हो जाता है और नाक से पानी बहने लगता है। 3-सामान्य तौर पर छींकों वाले व्यक्ति में कब्ज पायी जाती है। इस कब्ज को दूर करने के लिए रात को सोते समय एक प्याला गर्म दूध या जल के साथ 2-4 चम्मच अगसत्य रसायन नामक औषधि का सेवन करना चाहिए। नोटः-हल्दी,लहसुन,अदरख और कालीमिर्च का प्रयोग रोगी के लिए अधिक मात्रा में करना चाहिए। इस रोगी को पेट साफ रखने के लिए पत्ते वाली सब्जियों का प्रयोग अधिक