यूट्यूब से कैसे पैसा कमायें how to earn money from youtube kaise youtube se paisa kamaye in hindi on blogger on google
ऑनलाइन पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है और कोई भी पैसे कमा सकता है। जैसे बच्चा,बूढ़ा या कोई जवान कोई भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ हो या कोई भी सर्विश वाला व्यक्ति हो।
सबसे पहले आपको बता दें कि यूट्यूब क्या है?
यूट्यूब एक वेबसाइट है जिस पर दुनिया भर के लोग अपने वीडियो डालतें हैं और वीडियो देखते हैं तथा इसकी मदद से लोग पैसे भी कमा रहें हैं।
अब आपको बता दें कि पैसे कमाने के लिए क्या करना है?
www.youtube.com पर जाइये और अपना अकाउंट बना लीजिये।
अब आपको एक वीडियो बनाना है,वीडियो जितना अच्छा होगा आप उतने ही ज्यादा पैसे कमायेंगे। वीडियो ऐसा हो कि अधिक से अधिक लोग उसे देखें। वीडियो किसी भी टॉपिक पर बना सकतें हैं जैसे कोई कॉमेडी,शॉर्ट मूवी,किसी चीज के बारे में या किसी भी बारे में हो।बस वीडियो 5-7 मिनट का हो।
अब जाने की वीडियो को कैसे यूट्यूब पर अपलोड करें-अपने यूट्यूब अकाउंट में जाकर UPLOAD के बटन को क्लिक करें और अपना वीडियो अपलोड करें।
वीडियो को monetize करने के बाद ही पैसे कमायें जा सकतें हैं।
अब समस्या ये है कि कैसे वीडियो को monetize करें।
यूट्यूब एक ऑप्शन देता है अपना वीडियो को monetize करने का मतलब वीडियो पर ads दिखाने का जिससे हमारी income होती है। अपने वीडियो को monetize करने के लिए आपको गूगल adsense में एक अकाउंट बनाना होगा और उसको यूट्यूब के अकाउंट से जोड़ना होगा।
कमाई कैसे होगी?
जब कोई भी viewers आपके वीडियो को देखेगा। तब उस पर adsense के ads दिखेगें और जब कोई हमारी ads को ओपन करेगा। तब आपके अकाउंट में इनकम होगी।
इस तरह से आप पैसे कमायेंगे और अगर कोई आपके ads और क्लिक नहीं करेगा। तब भी आपके वीडियो को 1000 बार देखने पर आपको कम से कम $1 मिलेंगे।
पैसे कैसे आप तक पहुँचेगा?
पैसा आपके google adsense अकाउंट के द्वारा होगा और google adsense $100 होने पर पैसे देता है। अलग-अलग देशों में पेमेंट करने के अलग-अलग तरीके होतें हैं।
भारत में पेमेंट दो तरह से होता है और वे दो तरीके हैं-एक चेक के द्वारा और दूसरा एलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रांसफर(EFT) द्वारा।
EFT में पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा।
अगर अब भी आपके मन में कोई समस्या है तो pls कमेंट में बतायें या फिर ईमेल भेजें artika.singh.barabanki@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें