सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूट्यूब पर अपनी प्ले लिस्ट कैसे बनाये how to make play list on youtube kaise youtube par apni play list bnaye in hindi on blogger on google

दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे कि यूट्यूब पर कैसे अपनी पसंदीदा प्ले लिस्ट बनायें। अब आप मान लीजिये आप स्टडी से सम्बंधित कोई विडियोज की प्ले लिस्ट तैयार करना चाहतें हैं। तो वीडियो के नीचे दिखाई देने वाले ऐड+ बटन पर क्लिक कर एक नई प्ले लिस्ट बना सकतें हैं। उसके बाद दूसरे वीडियो में भी आप इसी बटन पर क्लिक कर उसे भी उसी लिस्ट में शामिल कर सकतें हैं। प्ले लिस्ट मेनू http:// www .youtube .com /feeds/playlists में जाकर आप विडियोज के क्रम को भी बदल सकतें हैं या फिर पसंद न आने वाले वीडियो को प्ले लिस्ट से बाहर भी कर सकतें हैं। सब कुछ अपने मनमुताबिक करने के बाद प्लेऑल पर क्लिक करतें हैं। तो सभी विडियोज एक के बाद एक आखिर तक प्ले होते रहेगें। प्लेलिस्ट को शेयर भी किया जा सकता है या फिर उसे पूरी तरह डिलीट भी किया जा सकता है। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो यूट्यूब टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot .in

कैसे प्राप्त करें यूट्यूब की बेहतर परफॉर्मेंस how to use youtube,s best performance kaise youtube ka behtar upyog kre in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आज हम यूट्यूब से जुडी एक नई जानकारी लेकर आयें हैं। इसमें हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे यूट्यूब का बेहतर उपयोग कर सकतें हैं? अगर आपने अपने किसी पसंदीदा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लिया है। तो यूट्यूब का परफॉर्मेन्स कहीं अधिक बेहतर हो सकता है। जब आप अपने पसंदीदा चैनल को सब्सक्राइब करतें हैं। तो वह सीधे आपके गाइड में शामिल हो जायेगा। गाइड वेबसाइट की बायीं तरफ शुरू किया गया एक नया टूल बार है। गाइड में आपके द्वारा सब्सक्राइब किये गए चैनल सूची में सबसे ऊपर दिखाई देतें हैं ताकि आप आसानी से उस चैनल के नये विडियोज देख सकें। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो यूट्यूब टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in

How to select youtube video,main part and share your friend कैसे यूट्यूब के किसी वीडियो के किसी खास हिस्से को सेलेक्ट करें और सेंड करें kaise youtube video ke kuchh khas hisse ko alg kr bheje in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लिए यूट्यूब से जुडी एक दिलचस्प जानकारी लेकर आयें हैं। इसके द्वारा आप किसी भी यूट्यूब वीडियो के सम्पूर्ण वीडियो को न भेजकर बल्कि उसके जिस हिस्से को चाहतें हैं भेज सकतें हैं। अब मान लीजिये आप अपने दोस्तों को किसी वीडियो के बिलकुल 2.40 मिनट पर जो कंटेंट है। उसे भेजना चाहतें हैं,तो वीडियो देखते हुए उसके नीचे दिखाई देने वाले शेयर बटन पर क्लिक करें। यूआरएल के नीचे ऑप्शन पर क्लिक करें और टाइप करें 2.40 उसके बाद उस यूआरएल को कॉपी कर अपने दोस्त को भेज दीजिये। वह वीडियो बिल्कुल शुरुआत से स्टार्ट होने की जगह सीधे 2.40 मिनट से शुरू होगा। तो दोस्तों है न कमाल की जानकारी। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो क्लिक करें यूट्यूब टैग पर या फिर कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट के url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu.blogspot .in

How to see your previous seen video on youtube कैसे यूट्यूब पर आप अपने पहले देखे गये वीडियो ढूंढे kaise paye youtube par phle dekhe gye video in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आप मान लीजिये की यदि आपने पिछले महीने किसी चीज से जुड़े विडियोज को देखा था। अब आप फिर से उन विडियोज को देखना चाहतें हैं और उस लिंक या वीडियो तो तलाशना आपके लिए मुश्किल हो रहा है। तो ऐसी स्थिति में आप इस तरीके से बहुत आसानी से ऐसा कर सकतें हैं। बस अपने यूट्यूब अकाउंट में sing in करें या पहले ही sing in कर रखा है तो गूगल सर्च पर जाकर टाइप करें-http:// www .youtube .com / my_history बस इतना करतें ही आपके द्वारा देखे गए सभी विडियोज की लिस्ट आ जायेगी। उसमें उस वीडियो को देख लीजिये। अगर आप चाहें तो उस सूची को सिर्फ आप ही देख सकतें हैं या फिर डिलीट भी कर सकतें हैं। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए टैग्स पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot .in

How save youtube video due to watch later कैसे यूट्यूब के वीडियो को बाद में देखने के लिए सेव करें kaise youtube video ko apne play list me jode bad me dekhne ke liye in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आज हम फिर आपके लिए यूट्यूब से जुडी एक जानकारी लेकर आये हैं। जो शायद आपके बहुत काम की हो। कई बार ऐसा होता है कि हम यूट्यूब पर किसी वीडियो को देख रहें होतें हैं और हम उसे फिर कभी देखना चाहतें हों। तो समस्या इस बात की आती है कि कैसे बिना किसी दिक्कत के उस वीडियो को फिर कभी देख सकें या फिर आपके किसी दोस्त ने एक वीडियो लिंक भेजी है लेकिन उस समय आपके पास उस वीडियो को देखने के लिए समय नहीं है। तो उसे कैसे बाद में देखें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि उस वीडियो के नीचे की तरफ एक बटन होता है-add to उस पर क्लिक करें। अगर आप उस पर क्लिक करतें हैं और watch later का विकल्प चुनते हैं। तो वह वीडियो एक निजी प्ले लिस्ट में शामिल हो जायेगा। जिसे आप बाद में कभी भी देख सकतें हैं। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित किसी अन्य जानकारी को प्राप्त करना है तो नीचे दिए गये टैग्स पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in

SSC preparation by SSC CGL study material apps कैसे करे SSC CGL study material ऐप के द्वारा एसएससी की तैयारी kaise kre ssc cgl ki taiyari SSC CGL study material apps ke dwara in hindi on blogger on google

दोस्तों आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऐप लायें हैं जो कि आपको एसएससी की तैयारी में बहुत मदद करेगा। इस ऐप का नाम है-SSC CGL study material इस ऐप की खास बात यह है कि यहाँ आपको प्रतिदिन अपडेटेड आर्टिकल्स मिलेगें साथ ही क़ुएशन्स भी। जिससे आपको एग्जाम की क्विक तैयारी में मदद मिल सकती है। यहाँ एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम से सम्बंधित स्टुडी मटेरियल,शार्ट कट ट्रिक्स और जीके से जुड़े questions मिल जायेंगे। यहाँ पर क्वान्टेटिव एबिलिटी,इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड कॉम्प्रिहेंशन,जनरल इंटेलिजेंस ऐंड रीजनिंग,जनरल अवेयरनेस,साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी,पॉलिटी,ज्योग्राफी,हिस्ट्री और करेंट अफेयर से जुड़े टॉपिक और क्वेश्चन सेट दिए जायेंगे। यदि आपको तैयारी के लिए पुराने क्वेश्चन पेपर चाहिए तो वे भी यहाँ पर मिल जायेंगे। तो दोस्तों है न कमाल का ऐप जो दे सकता है आपकी तैयारी को एक नया और तेज व आसान मोड़। तो आज ही इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकतें हैं। यदि आपको एसएससी या ऑनलाइन तैयारी या फिर अन्य ऐप के बारे में जानना है। तो नीचे दिए गए टैग्स पर क्लिक करें। कृपया इस वेबसाइट के url को अ

Online preparation of ssc by apps SSC PREPARATION ऐप की मदद स एसएससी की तैयारी kaise kre SSC PREPARATION apps ke dwara in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आज हम एक और बेस्ट एसएससी प्रिपरेशन ऐप लायें हैं। इस ऐप में आपको हर सब्जेक्ट्स के हिसाब से अलग-अलग सेक्शन मिलेगें। इस ऐप में एसएससी सिलेबस के हिसाब से हर एक सब्जेक्ट के लिये अलग-अलग भाग बनाये गये हैं। इसमें कैटेराइज्ड क़ुएशन्स लिस्ट के आंसर भी दिये गए हैं। इससे आपको न सिर्फ आपको एसएससी से रिलेटेड एक्जाम्स की तैयारी करने में मदद मिलेगी बल्कि आपको अपनी तैयारी को आंकने का भी मौका भी मिलेगा। इसलिए भी यह ऐप बेस्ट है। इसे आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड या इंस्टॉल भी कर सकतें हैं। यदि आपको एसएससी की तैयारी से सम्बंधित अन्य ऐप के बारे में जानना चाहतें हैं तो एसएससी टैग पर क्लिक करें या ऑनलाइन तैयारी टैग पर क्लिक करें। कृपया इस वेबसाइट के url को अपने बुकमार्क में सेव करें- htt p:// techgyanu .blogspot .in

Online preparation of ssc with SSC CGL 2015 SSC CGL की तैयारी SSC CGL 2015 ऐप के साथ kaise kre SSC CGL ki taiyari SSC CGL 2015 apps ke sath in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आज हम एक और ऐप लायें हैं। जिसके माध्यम से आप एसएससी cgl की तैयारी कर सकतें हैं। यह ऐप है SSC CGL 2015 इस ऐप को एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा यह इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन की तैयारी में भी मदद करता है। यहाँ सब्जेक्ट्स के लिहाज से अलग-अलग सेक्शन हैं। जैसे-इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन,मैथ,रीडिंग,साइंस,हिस्ट्री,ज्योग्राफी आदि। यहाँ इस ऐप में एसएससी से सम्बंधित दूसरे जॉब्स की तैयारी के लिए भी कंटेंट मिल जाएँगे। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड यानी इंस्टॉल कर सकतें हैं। तो दोस्तों आज आप ने एक और ऑनलाइन एसएससी तैयारी ऐप के बारे में जाना। इसी तरह यदि आप अन्य ऐप के बारे में जानना चाहतें हैं। तो एसएससी टैग पर क्लिक करें या फिर ऑनलाइन तैयारी टैग पर क्लिक करें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in

How to know youtube,s most popular videos आप कैसे जानेंगे की यूट्यूब पर कौन-सा वीडियो ज्यादा पॉपुलर है kaise janege ki youtube par kaun sa video popular hai in hindi on blogger on google

दोस्तों कभी आपने यह सोचा है कि आप जिस सेक्शन के वीडियो देख रहें हैं। उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियोस कौन-कौन से हैं। आइये इसके बारे में जानें। यदि आपको जानना है कि आपके देखे जाने वाले सेक्शन में कौन-सा वीडियो ज्यादा पॉपुलर है। तो आप गूगल पर जाकर टाइप करें- www .youtube .com /trends इसके जरिये आप जान सकतें हैं कि कौन-सा ऐसा वीडियो है जिसे लोग ज्यादा पसंद कर रहें हैं? यहाँ पर आप ज्यादा लोकप्रिय सब्जेक्ट्स,वीडियोस और यूट्यूब की प्रिय कहानियों के बारे में जान सकतें हैं। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया यूट्यूब टैग पर क्लिक करें या हमें कमेंट में बतायें। आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।

How to see 360० youtube video कैसे 360-डिग्री वीडियो यूट्यूब पर kaise dekhe 360 digri video on youtube in hindi on blogger on google

हेलो दोस्तों आप सभी यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो तो देखतें ही होंगे। पर सोचिये यदि आप कोई मैच देख रहें हैं। तो मैच या अन्य ऐसे ही प्रोग्राम के अलावा आपको वहाँ मौजूद भीड़ भी दिखाई दे। यह सच है इसके लिए सिर्फ आपको यूट्यूब के वीडियो को 360 डिग्री में देखना होगा और यह आप करेंगे कैसे आइये बतातें हैं- इसके लिए आप टाइप करें- http:// www .youtube .com /360-degree video इसके द्वारा न सिर्फ आप प्रोग्राम देख सकेंगे बल्कि आस-पास मौजूद भीड़ भी देख सकेंगे। जैसे की कोई कार रेसिंग हो तो न सिर्फ आप कार रेस देखगें बल्कि कार को सर्किट शॉट में धमाल मचाते हुए और पास खड़ी भीड़ व उड़ती हुई धूल भी देख सकतें हैं। यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी चाहिए तो यूट्यूब टैग पर क्लिक करें या कमेंट में बतायें।

ऑनलाइन एसएससी की तैयारी कैसे करें how to do prepation by apps kaise apps ke dwara online ssc ki taiyari kre on blogger on google

अब दोस्तों आज मैं आप के लिए लेकर आया हूँ। एक ऐसा apps जो आपको ऑनलाइन एसएससी की तैयारी में मदद करता है। इसका नाम है-SSC CGL & 10+2 2015 यह ऐप एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और 10+2 एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है। अगर आप अपनी तैयारी का आकलन करना चाहतें हैं। तो मॉक टेस्ट दे सकतें हैं। इससे आपको अभी तक एग्जाम को लेकर की तैयारी को आँकने में मदद मिलेगी। यहाँ मॉक टेस्ट की सीरीज डिटेल आंसर के साथ दी गई है। साथ ही आपको आर्टिकल्स भी मिल जायेंगे। जिससे एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी। यह ऐप एसएससी एग्जाम की तैयारी के अलावा दूसरे गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी यूजफुल है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Ssc online prepation aap SSC Exam-josh ऑनलाइन एसएससी की तैयारी apps kaise online ssc ki taiyari kre in hindi on blogger on google

  हेल्लो दोस्तों आज हम एसएससी की तैयारी के लिए जागरण जोश का apps लाया हूँ। तो आइये जाने इस अप्प्स के बारे में- यह एप्लीकेशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल,एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के अलावा,गवर्नमेंट सर्विसेस के ग्रुप बी,सी,डी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 2015 एसएससी जॉब्स से रिलेटेड एक अलग ही सेक्शन दिया गया है। इसका नेविगेशन भी काफी ईजी है। यहाँ से आप एसएससी जॉब्स,एसएससी नोटिफिकेशन,एसएससी एग्जाम डेट्स आदि की जानकारी हासिल कर सकतें हैं। इसके अलावा एसएससी के सिलेब्स,एग्जाम से रिलेटेड प्रश्न पेपर,ई-बुक्स और स्टडी मैटेरियल्स दिए गये हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। आप इस apps को प्रयोगकर एसएससी की तैयारी कर सकतें हैं।

कैसे देखें यूट्यूब के वीडियो 3D में how to see youtube video in 3D kaise youtube video ko 3D me dekhe in hindi on blogger on google

हेलो फ्रेंड्स अब तक आपने यूट्यूब के वीडियो को बहुत बार देखा होगा। लेकिन सिर्फ 2D में लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ। जिससे आप यूट्यूब के वीडियोस को 3D में देख सकेगें। अगर आप 2D में वीडियोस देखकर ऊब गए हैं। तो आइये हम वीडियोस को 3D में देखतें हैं। 3D वीडियोस देखने के लिए सबसे पहले आप टाइप करें- www .youtube .com /3d यह क्लिक करतें ही आप यूट्यूब पर पहुँच जायेंगे और वहाँ के वीडियोस आप 3D में देख सकेगें। अगर आप चाहें तो अपने 3D कैमरा,कैम कॉर्डस,फ़ोन और अन्य गैजेट्स से 3D वीडियोस अपलोड भी कर सकतें हैं। अगर आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप मेरी साईट में यूट्यूब टैग पर क्लिक करके या फिर कमेंट में बतायें। आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। सभी से निवेदन है कि इस साईट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot .in किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट में जरूर बतायें।

कैसे करें यूट्यूब का ऑफलाइन इस्तेमाल how to use youtube offline kaise youtube ke video offline dekhe in hindi on blogger on google

हेल्लो दोस्तों आज मैं आपको बताऊँगा की आप कैसे यूट्यूब के वीडियोस ऑफलाइन यानि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकतें हैं। आइये जाने की बिना इंटरनेट और ऑफलाइन कैसे यूट्यूब के वीडियो देखें-                                         यूट्यूब के वीडियो कम कनेक्टिविटी या फिर इंटरनेट उपलब्ध ना होने पर भी देखें जा सकतें हैं। इसके लिए आपको विडिओ के नीचे दिखाई देने वाले add to offline आइकॉन पर क्लिक करना होगा या फिर कांटेस्ट मेन्यू में जाकर add to offline पर क्लिक करें। ऑफलाइन में शामिल किये जाने के बाद वीडियो के नीचे एक आइकॉन दिखाई देगा। जिससे आपको पता चल जायेगा कि यह वीडियो ऑफलाइन उपलब्ध भी है या नहीं। ऑफलाइन देखने के लिए आप guide (गाइड) में ऑफलाइन पर क्लिक करें। फिर आपको अपने पसंदीदा या ऑफलाइन किये हुए वीडियो ऑफलाइन दिखाई देने लगेंगे। यूट्यूब ऐप पर ऑफलाइन वीडियो के फीचर्स एंड्राइड और आईओएस दोनों सिस्टम्स के लिए उपलब्ध है। तो दोस्तों यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट में बतायें तथा यूट्यूब टैग पर क्लिक करें। आपसे निवेदन है कि इस साईट की url को अपने बुकमार्क म

पूनम पाण्डेय का हॉट योगा और सर्लिन चोपड़ा की हॉट कसरत hot yoga of poonam pandey and exersice of sarlin chopda

यदि आप कोई हॉट योगा की तलाश में हैं। तो देखे पूनम पाण्डेय का हॉट योगा। इसमें देखें की पूनम पाण्डेय कैसे अपने हॉट पोजीशन में आपको योगा सिखाती हैं। उनके योगा सिखाने का अंदाज ही अनोखा है। पूनम पाण्डेय तो इस योगा को डॉगी स्टाइल योगा का नाम देती हैं। उनके इस हॉट अंदाज में योग को देखकर आप भी कहेगें वह क्या होगा है। इसी तरह देखे की कैसे सर्लिन चोपड़ा जिम में किन किन हॉट पोजिशन्स में कसरत करतीं हैं। उनके इस हॉट अंदाज को बहुत से लोगों ने पसन्द किया है। मेरा दावा है कि पूनम पाण्डेय और सर्लिन चोपड़ा के इस हॉट अंदाज को आप भी पसन्द करेंगे। पहले आप दोनों वीडियोस को देखें फिर फैसला करें। यदि आप को पसन्द आये तो कमेंट जरूर करें।

How to unsubscribe unwanted mails on G-mail कैसे अपने जीमेल अकाउंट में बेकार के मेल्स आने से रोकें kaise apne email account me aane wale unsubscribe mails ko roke in hindi on blogger on google

दोस्तों। कभी-कभी आप अगर नेट पर कहीं कोई फॉर्म भर देतें हैं या कहीं अपने जीमेल अड्रेस को सबमिट कर देतें हैं। तब आपके पास न चाहते हुए भी अन चाहे मेल आने लगतें हैं। ऐसे में कैसे इनसे छुटकारा पाया जाये। आइये इसका हल बतातें हैं। जब कभी हम किसी वेबसाइट के सदस्य बन जाते हैं तो वह वेबसाइट हमें अपडेट करने के लिए मेल्स भेजता रहता है। ऐसे में अगर आप इनसे छुटकारा पाना चहाते हैं तो सबसे पहले अपने मेल अकाउंट को ओपन कीजिये। उसमे उस साईट की जो भी मेल आई हो। उसे ओपन कीजिये और उसमे दिए गये Unsubscribe के बटन को क्लिक कीजिये। मेल में Unsubscribe का लिंक मेल में ऊपर या नीचे कहीं दिया हुआ होगा। बस उस Unsubscribe के लिंक पर क्लिक कीजिये। फिर देखिये आपको कैसे उस अन चाहे मेल्स से कैसे छुटकारा मिल जाता है। अगर अब भी आपको कोई प्रश्न पूछना है तो कृपया कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url की अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in धन्यवाद।

What is wifi?wifi kya hai?wifi क्या है अथवा wifi किसे कहतें हैं?

वाई-फाई (वायरलेस फिडेलिटी) एक वायरलेस नेटवर्किंग सुविधा है।इसका प्रयोग एक सीमित क्षेत्र या सीमित दायरे में होता है। जिसमे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप कंप्यूटर बिना इंटरनेट कनेक्शन के नेट से जोड़ सकतें है। अगर आप एयरपोर्ट या ऐसी ही अन्य किसी जगह ख़ड़े हैं। तो आपका लैपटॉप अपने आप नेट से कनेक्ट हो जाता है। इस सुविधा में बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के आप ईमेल,चैटिंग तथा नेट पर सफ़्रिंग कर सकतें हैं। अब भारत में भी अन्य देशों की तुलना में वाई-फ़ाई का प्रयोग बढ़ता जा रहा है। अगर आप को wifi से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है। तो कृपया कमेंट में बतायें। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot . in धन्यवाद।