How to select youtube video,main part and share your friend कैसे यूट्यूब के किसी वीडियो के किसी खास हिस्से को सेलेक्ट करें और सेंड करें kaise youtube video ke kuchh khas hisse ko alg kr bheje in hindi on blogger on google
हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लिए यूट्यूब से जुडी एक दिलचस्प जानकारी लेकर आयें हैं।
इसके द्वारा आप किसी भी यूट्यूब वीडियो के सम्पूर्ण वीडियो को न भेजकर बल्कि उसके जिस हिस्से को चाहतें हैं भेज सकतें हैं।
अब मान लीजिये आप अपने दोस्तों को किसी वीडियो के बिलकुल 2.40 मिनट पर जो कंटेंट है। उसे भेजना चाहतें हैं,तो वीडियो देखते हुए उसके नीचे दिखाई देने वाले शेयर बटन पर क्लिक करें।
यूआरएल के नीचे ऑप्शन पर क्लिक करें और टाइप करें 2.40
उसके बाद उस यूआरएल को कॉपी कर अपने दोस्त को भेज दीजिये।
वह वीडियो बिल्कुल शुरुआत से स्टार्ट होने की जगह सीधे 2.40 मिनट से शुरू होगा।
तो दोस्तों है न कमाल की जानकारी।
यदि आपको यूट्यूब से सम्बंधित अन्य कोई जानकारी चाहिए तो क्लिक करें यूट्यूब टैग पर या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट के url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें