सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to earn money online kaise online paisa kamaye in hindi on blogger on google कैसे ऑनलाइन कमायें

आजकल तो इंटरनेट का प्रयोग तो हर युवा करता है और कई युवा तो दिन में कई घण्टे इंटरनेट पर ही बिताते हैं। यह इंटरनेट भी बड़े काम की चीज है। सामान्यतः इसका प्रयोग ज्ञान अर्जन और अन्य जरूरी चीजों के लिए किया जाता है। लेकिन जरा सोचिये कि यदि यही इंटरनेट आपको पैसा कमाकर दें तो कैसा रहेगा?

जी बिलकुल सच आज gmail और google  का प्रयोग तो सभी करतें हैं।
तो चलिए यदि आपके पास भी अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और आप भी गूगल का इस्तेमाल करतें हैं। तो आप भी कुछ सरल उपायों द्वारा अच्छा खासा पैसा कमाइए।

इन उपायों द्वारा सभी पैसा कमा सकतें हैं चाहे वे जवान हो या बूढे,पुरूष हो या महिला,सर्विश वाला हो या बेरोजगार,हाउसवाइफ हो या स्टूडेंट सभी इन उपायों द्वारा पैसा कमा सकतें हैं और वो भी घर बैठे बिना किसी लागत के। बस जरूरी है ज्ञान,सतर्कता,मेहनत,लगन और सब्र की।

अब आइये जाने कुछ ऐसे उपाय जिनके द्वारा आप गूगल और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कमा सकतें हैं-

ब्लॉगर (blogger)-आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर,ऑनलाइन न्यूज़,ई-ट्यूसन,ई-कॉउंसलिंग इत्यादि पर ब्लॉग बनाकर कमा सकतें हैं।लेकिन यह भी याद रखे कि आप जो भी ब्लॉग बनाये इसे अंग्रेजी में भी रखने की कोशिश करें। इससे उस ब्लॉग पर google adword की मदद भी ली जा सकती है।
ऐसा होने पर गूगल द्वारा आपकी साईट अथवा ब्लॉग पर जो भी ads चलायें जायेंगे,उससे उस पर हर क्लिक पर आपको पैसे मिल जायेंगे।
इस तरह आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकतें हैं और इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस काम को आप कहीँ से भी कर सकतें हैं किसी ऑफिस इत्यादि की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
बस जरूरत है इंटरनेट कनेक्शन की। जिसे आप कहीँ से चला सकतें हैं।

Google Adsense-
                                अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनातें हैं। तो गूगल adsense के जरिये आप ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन भी लगा सकतें हैं। जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है। google adsense आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देता है। इसके द्वारा आपको हर क्लिक पर पैसे मिलतें हैं। जो कि google adsense देता है।

Google Adword-Google Adword कमाई के साधनो में से एक है।इसके माध्यम से Google आपके ब्लॉग पर दूसरे लोगों के प्रोडक्ट का कई तरह से विज्ञापन करता है।

Google Checkout-जिस तरह बैंकिंग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर शुल्क बैंक के पास चला जाता है। इसी तरह अगर आप Google checkout का प्रयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए करतें हैं। तो आपको भी फायदा होगा।इससे जैसे-जैसे Google का वेबबिजनेस ट्रांजेक्शन बढ़ता है,वैसे-वैसे यूजर की इंकम भी बढ़ती है।

इसके अलावा ऐसी कई साइट्स हैं। जो आपको अपनी साईट पर रजिस्ट्रेशन करवाने,मेंबर जुड़वाने और अन्य क्रियाओं के लिए पैसे देती हैं। ऐसी वेबसाइट का प्रयोग करने के लिए आप चाहें तो कई ई-मेल आईडी खोलकर एक साथ पांच वेबसाइट के साथ जुड़ें और पैसे कमायें।

नोटः-लेकिन ध्यान रखें जहाँ एक ओर पैसे कमाने के इतने साधन दिए गए हैं वही इंटरनेट पर कई बार धोखा-धडी के मामलें भी सामने आयें हैं। इसलिए सावधान हो जाये। यदि कोई वेबसाइट आपको पैसे कमाने के लिए कोई फ़ीस या पहले पैसे जमा करने की बात करें। तो उस पर कतई विश्वास न करें और बैंक इत्यादि से जुडी जानकारी ना दें।

तो दोस्तों इन साधनों से आप भी ऑनलाइन कमा सकतें हैं फिर भी यदि आपके मन में कोई शंका है तो कृपया कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें।
धन्यवाद।
                             

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is treatment of pain of neck ? गले में पीड़ा का इलाज ? Gle me dard ka ilaj kya hai in hindi on blogger on google

सर्दी,जुकाम,सूजन और अन्य कारणों से गले में पीड़ा होती है। यह दर्द सूई की चुभन या फटने जैसी होती है। इसके इलाज के नुश्खे निम्न हैं- नुश्खे-1-तेजपत्ते को पानी में उबालकर उससे गरा...

How to know youtube,s most popular videos आप कैसे जानेंगे की यूट्यूब पर कौन-सा वीडियो ज्यादा पॉपुलर है kaise janege ki youtube par kaun sa video popular hai in hindi on blogger on google

दोस्तों कभी आपने यह सोचा है कि आप जिस सेक्शन के वीडियो देख रहें हैं। उनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियोस कौन-कौन से हैं। आइये इसके बारे में जानें। यदि आपको जानना है कि आपके दे...

शराब पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन चुटकुले Chutkule in hindi on blogger on google

एक बार एक शराबी आधी रात को शराब पीकर नशे में धुत होकर सड़क पर जा रहा था। तो उसे एक पुलिशवाले ने रोक कर पूछा-ऐ शराब पीकर कहाँ जा रहा है? तो शराबी ने कहा कि शराब पीने से होने वाले नुक...