सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to make account on PayPal in hindi PayPal par account kaise banate hai india me in hindi on blogger on google कैसे भारत में paypal पर अकाउंट बनाएँ

paypal एक ऑनलाइन पैसा भेजने या प्राप्त करने की वेबसाइट है। पूरी दुनिया में लाखों लोग रोज करोड़ो रुपये भेजते और प्राप्त करतें हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से।
peypal 190 देशों में 1998 से चल रही है और पूरी तरह सुरक्षित वेबसाइट है। ऑनलाइन बिजनेस के लिए यह सही वेबसाइट है।
अगर आप ऑनलाइन कुछ बिजनेस करतें हैं या फिर किसी ऑनलाइन बिजनेस से पैसे कमा रहें हैं। तो आपके लिए peypal बहुत जरूरी है। क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेब्सिट्स पेमेंट के लिए peypal का ही उपयोग करतीं हैं।
इसलिए अब आइये और जानिए की peypal पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।

पेपाल पर अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए-
1-EMAIL ID
2-BANK ACCOUNT
3-PAN CARD
4-DEBIT/CREDIT CARD
5-AAPKA ADDRESS
6-MOBILE NUMBER

अब जाने की इन सब चीजो की उपलब्धता होने पर कैसे अकाउंट बनाएँ-
स्टेप 1-सबसे पहले paypal.com पर जायें।

स्टेप 2-साईट पर जाने के बाद sign up के बटन को दबाएँ।

स्टेप 3-अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा उसको पूरा भरें।

स्टेप 4-आखिरी में Agree and Create Account के बटन को दबाएँ।

स्टेप 5-फिर अगला पेज खुलेगा, फिर सेक्योर्टी कोड को डालें।जो की अगले पेज में दिया हुआ है। फिर Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 6-अब देखिये आपका पेपाल अकाउंट बनकर तैयार है और इस प्रकार का मैसेज आएगा- your new PayPal account has been created.

स्टेप 7-अब आप अपनी EMAIL ID conform करनी है।उसके लिए अपना ईमेल अकाउंट चेक करें। वहाँ पर paypal का एक मेल आया होगा।उसे खोलें CONFORM EMAIL पर जाकर क्लिक करें।

स्टेप 8-अगला पेज खुलेगा। अपना पासवर्ड डालें और sign in करें।

स्टेप 9-अगला पेज खुलेगा। अपने अकाउंट की सिक्यूरिटी के लिए क्वेश्चन सेलेक्ट करें और उनके आंसर लिखे। फिर sumit की बटन दबाएँ।

स्टेप 10-अगला पेज खुलेगा आपके अकाउंट का उस पर एक नोटिफिकेशन आया होगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 11-अपनी डिटेल अपडेट करें-PAN CARD,Bank Account Number और आपने यह अकाउंट किस लिए बनाया है। सारी डिटेल सेव करने के बाद अब आपका अकाउंट तैयार है पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए।

यदि आपके मन में कोई समस्या है। तो कमेंट में जरूर बतायें। आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा। धन्यवाद।
कृपया इस इस वेबसाइट की लिंक को अपने bookmark में सेव करें।
http://techgyanu.blogspot.in

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभाव,How to injuries mobile phone?phone hamare shrir pr kaise hanikark hai in hindi

दोस्तों आजकल मोबाइल फ़ोन सभी के लिए एक बहुत बड़ी आवश्यकता बन चुका है परन्तू क्या आप इसके हानिकारक प्रभाव से परिचित हैं। आइये जानतें हैं मोबाइल के हानिकारक प्रभाव के बारे में- मोबाइल फ़ोन के विकिरण मानव स्वास्थ और वातावर्ण पर गहरा प्रभाव डालता है। संसार के अधिक्तर लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है, इसलिये मोबाइल फ़ोन के विकिरण, चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगो का मानना है कि मोबाइल फ़ोन जो विध्युत चुम्बकीय विकिरण का प्रयोग करता है, इसके कारण मानव जीव के स्वास्थ को नुक्सान पहुचाता है। ३१ मई २०११ मे विश्र्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोबाइल फ़ोन को लंबे समय तक इसतेमाल करने से हानीकारक हो सकता है। वैज्ञानिको ने मोबाइल फ़ोन विकिरण को "मनुष्य के लिए संभवतः कासीनजन " नामक वर्गीकृत किया है। मोबाइल फ़ोन और कॉफी, दोनो संभवतः कासीनजन पदार्थो के साथ, वर्ग २ बी मे श्रेणीकरण किया गया है। कुछ नये अध्ययनो से यह सूची मिली है की मोबाइल फोन के प्रयोग और मस्तिष्क और लार ग्रंथि के ट्यूमर के बीच संबंध पाया गया है। लेनार्त हार्देल और उस्के सहयोगियों के २००९ मेटा विश्र्लेषण जो ग्यारह छात्र पे किया गय...

आंवला का उपयोग

आंवला हमारे देश के श्रेष्ठ फलों में से एक है। यह आयुवर्धक,कल्याणकारी,श्रीफल,अमृतफल आदि नामों से जाना जाता है। इसके नियमित सेवन से आँखों की ज्योति बढ़ती है। यह ह्रदय रोगों म...

इंटरनेट रेडियो क्या है? internet radio kise khten hai in hindi? what is internet radio?

दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...