बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करतें हैं how to download video from youtube without any software in hindi on blooger on google kaise youtube se video download kare
यूट्यूब सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफार्म है। जहाँ पर लोग किसी भी वीडियो को ऑनलाइन देख सकतें हैं परन्तू एक समस्या है और वह है कि कैसे बिना इंटरनेट के उन पसंदीदा वीडियोस् को देखें। लेकिन इसमें भी एक समस्या है क्योकि बिना इंटरनेट के तो उन वीडियोस् को ही देखा जा सकता है। जो मेमोरी में डाउनलोड हो। तब सबसे प्रमुख समस्या सामने आती है कि किस प्रकार यूट्यूब से वीडियोस् डाउनलोड करें। तो चलिए बतातें हैं कि कैसे यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करें।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
step 1- यूट्यूब पर जाकर आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं। उस विडिओ को खोले।
step2-अब जो वीडियो की लिंक है जो इस प्रकार होती है-http://www.youtube.com/watch?v=yNGSPVDZgI0
इसमें जो शुरू में जो http://www है उसे हटाकर उसकी जगह पर अर्थात् उसे डिलीट करके उसकी जगह पर ss लिखना है। इस तरह-ssyoutube.com/watch?v=yNGSPVDZgI0
SS लिखने के बाद enter की key दबाएँ।
step 3-अब एक नया पेज खुलेगा। उसमें वीडियो की डाउनलोड करने के लिए लिंक होगी। अब जिस क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहतें हैं।उसे सेलेक्ट करें अर्थात् उस पर दबाएँ।
वीडियो के फॉर्मेट पर दबाने पर वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी।
तो मित्रों आपने जाना कैसे बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करतें हैं। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर pls कमेंट में जरूर बतायें। धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें