How to upload video on youtube in hindi यूट्यूब पर मोबाइल से कैसे वीडियो अपलोड करतें हैं kaise mobile se youtube par video upload kre in hindi on blogger on google
दोस्तों आज हम जानेंगे की कैसे मोबाइल के द्वारा यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें।
यूट्यूब 2006 से गूगल के साथ काम कर रहा है और गूगल ने ही यूट्यूब के लिए apps बनाएँ हैं। जिसकी सहायता से बड़ी आसानी से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किये जा सकतें हैं।
यूट्यूब का एंड्राइड अप्प्स डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले google play पर जाये। वहाँ youtube टाइप करें तथा रिजल्ट में जो अप्प्स आयें। उनमें से यूट्यूब का अप्प्स डाउनलोड कर लें।
अब यूट्यूब के अप्प्स को डाउनलोड करने के बाद वीडियो अपलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1-अगर आप यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड करना चाहतें हैं। तो सबसे पहले अपने अकाउंट में sign in करें। sign in करने के लिए ऊपर दायें कोने में तीन लाइन बनी होंगी उन पर क्लिक करें।वहाँ पर sign in के बटन को क्लिक करें और sign in करें।स्टेप 2-अब आपका जो भी अकाउंट जो आप इस मोबाइल में उसे कर रहें हैं। वह आजायेगा।स्टेप 3-अब sign in करने के बाद ऊपर उल्टे हांथ साइड में जो तीन लाइन जो पहले ही बताया गया है। उस पर क्लिक करने के बाद UPLOADS का बटन आएगा। उस पर क्लिक करें।उस पर क्लिक करने के बाद UPLOADS का आइकॉन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।स्टेप 4-यदि आप पहली बार वीडियो को अपलोड करेगें तो आपके सामने एक सेटिंग आयेगी। उसमें आप सेलेक्ट कर सकतें हैं कि आपको वीडियो किस नेटवर्क में अपलोड करना है।अगर आपके मोबाइल में डाटा कम है। तो आप wifi सेलेक्ट कर सकतें हैं। जिससे आपका मोबाइल डाटा बचेगा और जब आप wifi से कनेक्ट करोगे तो वीडियो अपने आप अपलोड होने लगेगा।स्टेप 5-वीडियो को मोबाइल में से सेलेक्ट करें। फिर आपका वीडियो आ जायेगा। अगर आप अपने सेलेक्ट किये वीडियो को छोटा करना चाहतें हो तो आप कर सकतें हैं।स्टेप 6-अब आपको अपने वीडियो की जानकारी भरनी है-1-वीडियो का नाम क्या है और जो आप देना चाहते हो वो यहाँ लिखना है।
2-वीडियो में क्या है उसकी डिटेल और जो भी जानकारी वीडियो के बारे में देना हो यहाँ लिखना है।
3-वीडियो को private रखना है या publish करना है। वो आप यहाँ सेलेक्ट कर सकते हो। private में आपके वीडियो को कोई नहीं देख सकता है। अगर आपके वीडियो में कैप्शन annotation add करना है या फिर कोई सेटिंग करनी है। तो आप कंप्यूटर पर अपने अकाउंट में log in कर सकतें हैं।
4-यहाँ पर आपको वीडियो के tags डालना है। जो भी आपके वीडियो में हो या किस बारे में है वो सब डाल सकतें हो। हर शब्द के बीच में कॉमा जरूर लगायें।
5-पूरी डिटेल डालने के बाद next के बटन पर क्लिक करें।स्टेप 7-अब आपका वीडियो अपलोड होना शुरू हो जायेगा। वो आप देख सकते हो।तो अब आपने सीख लिया है कि कैसे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें।
यदि अब भी आपको कोई समस्या है तो कृपया कमेंट में बतायें। धन्यवाद्।
कृपया इस वेबसाइट की url कोअपने bookmark में सेव करें-http://techgyanu.blogspot. in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें