How to monetize your youtube video in hindi kaise apne youtube video ko monetize kre in hindi on blogger on google कैसे अपने यूट्यूब वीडियो को monetize करें
वीडियो से पैसे कमाने के लिए हमें हमारी यूट्यूब चैनल पर monetize enable करना है और यूट्यूब चैनल को adsense अकाउंट सर कनेक्ट करना पड़ता है।
इस जानकारी को देने से पहले मैं मानता हूँ की आपने एक यूट्यूब चैनल बनानी है और उसपर एक वीडियो अपलोड कर दिया है अगर नहीं किया तो पहले वीडियो अपलोड कीजिये।
और जो वीडियो आप अपलोड करें वो आपका ही बनाया हुआ होना चाहिए।मतलब और किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए।
तो चलिए जानते हैं monetization को enable कैसे करतें हैं और adsense अकाउंट को कैसे बनाते हैं और कैसे कनेक्ट करतें हैं।
स्टेप वाइज निम्न स्टेप्स की फॉलो करें-
स्टेप 1- अपना youtube अकाउंट में log in करें।
स्टेप 2-(1)-youtube के लोगों के बगल में एक नीचे का errow है उस पर क्लिक करो।
(2)-my channal पर क्लिक करो।
(3)-Video Manager पर क्लिक करो।
video manager पर क्लिक करने के बाद आप आपकी चैनल के वीडियो manager खुल जायेगा।
स्टेप 3-अपने video manager में आप देखेगें की आपने जो वीडियो अपलोड किया है। उसके सामने 2 icon हैं। इसका मतलब अभी आपके अकाउंट पर monetization Enable नहीं है।
अब आप को अपने अकाउंट के चैनल सेक्शन में जाइये।
स्टेप 4-(1)-अब आप देखेगें की monetization के सामने एक बटन है Enable की उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5-अब एक popup window खुलेगी-
(1)-Enable My Account पर क्लिक करें।
स्टेप 6-अब एक नया पेज खुलेगा। यूट्यूब की term condition का।
(1)-यूट्यूब के term condition को आप चाहे तो पढ़ सकतें हैं और उसके बाद क्लिक कर दीजिये।
(2)-फिर I ACCEPT>>की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7-अब आपका monetization को ENABLE हो गया है। अब वो पूँछ रहें हैं कि अब आप अपने वीडियो पर कौन सा ads चाहतें हैं। ऐसे ही रहने दें और monetize की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8-जैसे ही आप monetize पर क्लिक करेगें,आप वापस से अपने अकाउंट के वीडियो manager में पहुँच जायेंगे। पर अब आप देखेगें की जो वीडियो है इसके सामने $ का चिन्ह आ रहा है। मतलब monetize enable हो गया है।
अभी आपके वीडियो पर ads तो आते होंगे परन्तू जब तक आप monetize नहीं करेंगे तब तक कमाई नहीं होगी।अतः adsense से अपने यूट्यूब चैनल को जोड़ दीजिये।
स्टेप 9-यहाँ पर आप देखेगें की monetization के सामने एक हरे रंग की डॉट अअ रही है। ये sign है Enable का।
(1)-monetization के सामने जो लिखा हुआ है उसमें एक लिंक है VIEW MONETIZATION SETTING के नाम से उस पर क्लिक करें।
स्टेप 10-(1)-HOW Will I be paid? पर क्लिक करें।
(2)-ASSOCIATE an Adsense account की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 11-अब आपसे पूछा जायेगा Adsense अकाउंट से कनेक्ट करने के लिए-
(1)-NEXT की बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 12-अब Adsense की साईट खुलेगी। उसपर वो पूछेगे की आपका गूगल का अकाउंट है के नहीं।
(1)-Yes,proceed to google Adsense sign in पर क्लिक करें। अगर आपका google account नहीं है। तो पहले अकाउंट बनाये।
स्टेप 13-अब आपको अपने Gmail id के पासवर्ड के लिए कहेगा।(1)-अपना पासवर्ड डालें।
(2)-sign in पर क्लिक करें।
स्टेप 14-अब आप Adsense में login होगये हैं।(1)-अपनी भाषा सेकेक्ट करें
(2)-Continue पर क्लिक करें।
स्टेप-अब आपजे सामने एक फॉर्म खुलेगा।इस फॉर्म में अपनी बिलकुल सही-सही जानकारी भरना है।अड्रेस भी बिलकुल सही होना चाहिए।
आपके अड्रेस पर एक latter आएगा गूगल से उसमें एक वेरिफिकेशन कोड होगा वो आपको अपने adsense अकाउंट में डालना पड़ेगा। तब ही आपको अपनी पेमेंट मिलेगी।
फॉर्म में सही जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप sumit my application पर क्लिक करेगें। आप वापस अपने यूट्यूब अकाउंट पर आ जायेंगे। तो अब आपने monetize भी enable कर लिया और यूट्यूब तथा adsense अकाउंट से जोड़ भी दिया।
अब आपके वीडियो को जब भी कोई आपके वीडियो को देखेगा।आपकी इनकम होगी।
तो देर किस बात की बस पैसे कमाना शुरू कर दीजिये।
तो दोस्तों यदि अब भी आपके मन में कोई समस्या है तो कमेंट के द्वारा जरूर बताये। आपकी समस्या का यथासम्भव समाधान होगा।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने bookmark में सेव करें।
धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें