सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गूगल एडवर्ड क्या है? Google AdWords kise kahten hai in hindi? What is google AdWords?






दोस्तों आज हम गूगल एडवर्ड्स के बारे में जानेगें।
गूगल एडवर्ड्स
AdWords
विकासकर्ता Google Inc.
पहली बार जारी: अक्टूबर 23, 2000
प्रकार Online advertising
जालस्थल www.google.com/adwords
एडवर्ड्स, गूगल का प्रमुख विज्ञापन उत्पाद एवं आय स्रोत है। 2010 में गूगल की कुल विज्ञापन आय 28 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी।
ऐडवर्ड पे-पर-क्लिक (पीपीसी (PPC)) विज्ञापन, कॉस्ट-पर-थाउजेंड (सीपीएम (CPM)) और टेक्स्ट, बैनर तथा रिच-मीडिया विज्ञापनों हेतु साइट-लक्ष्यांकित विज्ञापन की सुविधा देता है। एडवर्ड्स के कार्यक्रम में स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वितरण आते हैं। गूगल के टेक्स्ट विज्ञापन संक्षिप्त होते हैं, इनमें एक प्रमुख पंक्ति और दो अतिरिक्त पंक्तियां होती हैं। चित्र वाले विज्ञापन अनेक भिन्न इंटरएक्टिव एडवरटाइसिंग ब्यूरो (आईएबी (IAB)) के मानक आकर वाले विज्ञापनों में से एक हो सकते हैं।

गूगल के एडवर्ड्स प्रभाग का बिक्री व सहायता केंद्र माउंटेन व्यू, कैलिफौर्निया में स्थित है, इसके प्रमुख द्वीतियक कार्यालय ऍन आर्बर, मिशिगन में स्थित हैं, कम्पनी की तीसरी-सबसे बड़ी यूएस फैसिलिटी इसके माउन्टेन व्यू, कैलिफौर्निया स्थित मुख्यालय के पीछे और न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस में स्थित है। एडवर्ड्स का इंजीनियरिंग विभाग माउन्टेनव्यू कैलीफौर्निया में स्थित है।

पे-पर-क्लिक विज्ञापन (पीपीसी (PPC))

विज्ञापनकर्ता उन शब्दों और प्रति क्लिक किये जाने वाले अधिकतम भुगतान का निर्धारण करते हैं, जो उपयोगकर्ता को उनके विज्ञापन तक पहुंचाएंगे. जब कोई उपयोगकर्ता गूगल पर खोज करता है, तो उपयुक्त शब्दों के लिए विज्ञापन या ऐड्स (यह गूगल द्वारा क्रिएटिव के नाम से भी जाना जाता है) "प्रायोजित लिंक्स" के रूप में स्क्रीन के दाहिनी ओर दिखायी पड़ते हैं, कभी-कभी खोज के फलस्वरूप प्राप्त हुए मुख्य परिणामों के ऊपर की ओर भी देखे जा सकते हैं। विज्ञापनों के लिए क्लिकथ्रू रेट्स (सीटीआर (CTR)), पहले विज्ञापन के लिए 8 प्रतिशत, दूसरे के लिए 5 प्रतिशत और तीसरे के लिए 2.5 प्रतिशत होते हैं। खोज के परिणामस्वरूप 0 (शून्य) से लेकर 12 तक विज्ञापन प्राप्त हो सकते हैं।
पेड-फॉर सूची का क्रम अन्य विज्ञापनकर्ताओं की बोलियों और किसी खोज हेतु दिखायी पड़ने वाले सभी विज्ञापनों के "क्वालिटी स्कोर" पर निर्भर करेगा. क्वालिटी स्कोर की गणना पूर्व क्लिक-थ्रू रेट्स, किसी विज्ञापनकर्ता के विज्ञापन के संकेत शब्द और टेक्स्ट, विज्ञापनकर्ता के खाते के इतिहास और गूगल द्वारा निर्धारित अन्य उचित तथ्यों के द्वारा की जाती है। क्वालिटी स्कोर का प्रयोग गूगल द्वारा किसी विज्ञापनकर्ता के संकेत शब्दों की न्यूनतम बोली तय करने के लिए भी किया जाता है।
न्यूनतम बोली लैंडिंग पेज की गुणवत्ता को भी ध्यान में रखती है, जिसमे सम्बंधित व्यापार की प्रकृति में सामग्री की उपयुक्तता और मौलिकता, मार्गनिर्देशन क्षमता और पारदर्शिता भी शामिल होती है।
हालांकि गूगल ने साइट्स के लिए दिशानिर्देशों की एक पूरी सूची जारी कर दी है।
फिर भी उपयुक्तता का वास्तविक अर्थ और नियम तथा इसकी परिभाषा कुछ हद तक गूगल द्वारा गुप्त राखी गयी है और इसके लिए प्रयोग किये जाने वाले मानदंड त्वरित रूप से बदल भी सकते हैं।

नीलामी प्रक्रिया जो विज्ञापनों के क्रम को निर्धारित करती है, एक व्यापक द्वीतियक कीमत नीलामी होती है।
ऐसा दावा किया जाता है कि इसके अंतर्गत यह आवश्यक नहीं है कि प्रतिभागी तभी सबसे सफल होंगे जब वे नीलामी प्रक्रिया में पूछी गयी कोई भी निजी जानकारी सत्यतापूर्वक प्रकट कर दें (इस मामले में, संकेत शब्द की कीमत, एक "सत्यतापूर्ण" बोली के रूप में).

एडवर्ड्स की विशेषताएं

आईपी एड्रेस अपवर्जन
स्थान व भाषा लक्ष्यांकन जैसे तरीकों द्वारा विज्ञापन व्यवस्था को नियंत्रित करने के अतिरिक्त, विज्ञापन प्लेसमेंट को इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी (IP)) एड्रेस अपवर्जन द्वारा पुनर्परिभाषित किया जा सकता है। यह विशेषता विज्ञापनकर्ताओं को उन आईपी (IP) एड्रेस रेंज्स का उल्लेख करने के लिए प्रोत्साहित करती है जहां वे अपना विज्ञापन प्रदर्शित नही करना चाहते हैं।
प्रति अभियान के अंतर्गत 20 आईपी (IP) एड्रेस तक, या एड्रेसेज़ की रेंज्स तक पर रोक लगायी जा सकती है। अभियान के सभी विज्ञापन विवरण में दिए गए आईपी (IP) एड्रेस पर प्रदर्शित होने से रोक दिए जाते हैं।
लक्ष्यंकित उपयोगकर्ताओं को सीमित करने के लिए स्थान आधारित अपवर्जन का भी प्रयोग किया जाता है।
फ़्रिक्वेंसी कैपिंग
फ़्रिक्वेंसी कैपिंग के द्वारा गूगल कन्टेंट नेटवर्क पर एक ही विशिष्ट उपयोगकर्ता के पास बारबार विज्ञापन के प्रदर्शित होने की संख्या को कम कर सकता है। यह सर्च नेटवर्क पर लागू नहीं होता है। यदि एक अभियान के लिए फ़्रिक्वेंसी कैपिंग सक्षम की जाये तो एक सीमा अवश्य निर्धारित कर देनी चाहिए जिससे किसी एक उपयोगकर्ता के लिए प्रतिदिन, सप्ताह, या महीने के लिए स्वीकृत नंबर ऑफ इम्प्रेशंस का पता लग जाये. इस कैप को इस प्रकार कन्फिगर किया जा सकता है कि वह प्रत्येक विज्ञापन, विज्ञापन समूह या अभियान के लिए लागू हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्त्री-पुरूषो के अंगो पर छिपकली गिरने और गिरगिट चढ़ने का फल stri aur puroosho ke ango par chipkali girne aur girgit chadhne ka fal in hindi on blogger on google

जाने स्त्री और पुरूष के अंगो पर छिपकली गिरने और गिरगिट चढ़ने का फल- ह्यरन्ध्र- राज्य प्राप्ति केशान्त- मृत्यु तुल्य कष्ट ललाट- स्थान लाभ केशबंध-रोगभय ठोड़ी- निधनभय दाहिना कान- भूषण प्राप्ति बायां कान- आयुवर्ध्दि नासिका(कान)- सौभाग्य लाभ मुख- मधुर भोजन नासाग्र- व्यसन विग्रह बायां गाल- इष्ट मित्र मिलन दाहिना गाल- आयुव्रद्धि गला- सुख प्राप्ति गर्दन- यस प्राप्ति दाढ़ी या हनु- भयकारक मूँछ- सम्मान प्राप्ति भृकुटी या भौह- धनहानि भौहमध्य- धनलाभ दाहिना नेत्र- बन्धु दर्शन बायां नेत्र- हानिकारक कण्ठ- शत्रुनाश पीठमध्य- कलह दाहिनी पीठ- रोगभय उत्तरोष्ठ- धनहानि अधरोष्ठ- प्रियमिलन दाहिना कंधा- विजय बायां कंधा-दुश्मनों से भय दाहिनी भुजा- धन एवम् इष्ट लाभ बायीं भुजा- धनक्षय एवम् राजभय दाहिनी हथेली- वस्त्र लाभ बायीं हथेली- धनहानि दायाँ करतल पृष्ट- द्रव्य का सदुपयोग बायां करतल पृष्ट- द्रव्य का दुरूपयोग दाहिना अंगूठा- अर्थ लाभ बायां अंगूठा- अर्थ हानि दाहिना मणिबन्ध- मानसिक चिन्ता बायां मणिबन्ध- धान्य लाभ नखों पर- द्रव्य लाभ दायाँ पार्श्व पंखुली- बन्धुदर्शन बायां पार्श्व

अंग फड़कने का फल Ang fadakne ka fal in hindi on blogger on google

सामान्यतः पुरूषों का दायाँ और स्त्रियों का बायां अंग फड़कना शुभ होता है। मस्तक फड़कना दोनों का अशुभ होता है। स्त्री का दाहिना और पुरूष का बायां अंग फड़कना अशुभ होता है। इसके लिए यथाशक्ति दान करना चाहिए। अन्य अंगों के फड़कने का फल निम्नवत् है- मस्तक- पृथ्वी लाभ।      ललाट-स्थान लाभ दोनों भौह- सुख प्राप्ति।    बीच भौह- महान सुख कपोल- स्त्री सुख नेत्र- प्रियदर्शन नेत्र का कोना- लक्ष्मी लाभ नेत्र के समीप- प्रिय समागम नेत्र पटल- राज्य लाभ नेत्र उर्ध्व- विजय कन्धा- भोग समृद्धि हनु या ठोड़ी- महान भय कंठ- ऐश्वर्य लाभ ग्रीवा अर्थात गर्दन- शत्रु भय ओष्ठ- प्रिय वस्तु लाभ पीठ- पराजय उदर- कोष-लाभ कुक्षी अर्थात् कोख- सुप्रीति लाभ मुख- मधुर भोजन भुजा- प्रिय प्राप्ति भुज-मध्य- धनागम हस्त- सद्द्रव्य लाभ वक्षस्थल- विजय ह्रदय- इष्ट सिद्धि कटि- प्रमोद कटि पार्श्व- उत्तम प्रीती नाभि- स्त्री को कष्ट पेडू- कोषवर्ध्दि भग- पति प्राप्ति लिंग- स्त्री प्राप्ति गुदा- वाहन लाभ व्रषण- पुत्र प्राप्ति वस्ति- अभ्युदय उरू- वस्त्र लाभ जांघ- स्वामी प्राप्ति घुटना- शत्रु प्राप्ति पाद- स्था

What is blender app? ब्लेंडर ऐप क्या है? Blender apps kise kahte hai in hindi on blogger on google

दोस्तों आज हम ब्लेंडर ऐप के बारे में जानेगें। दोस्तों अगर आप थ्रीडी एनीमेशन बनाना चाहतें हैं। तो यह आपके लिए उपयोगी,फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। यह थ्रीडी एडिटिंग के लिहाज से भी बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। इसमें आप थ्रीडी कंटेन्ट आसानी से एडिटिंग कर सकतें हैं। इसके फीचर्स किसी भी प्रोफेशनल एडिटिंग सॉफ्टवेयर से कम नहीं हैं। इसमें आप मॉडलिंग,एनीमेशन,रेंडरिंग,पोस्ट-प्रोडक्शन्स और गेम भी डेवलप कर सकतें हैं। यह सॉफ्टवेयर क्रोम प्लेटफ़ॉर्म को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह लिनक्स,विंडोज और मैक कंप्यूटर पर भी बेहतरीन तरीके से काम करता है। यह सॉफ्टवेयर इसकी वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप कोई अन्य जानकारी चाहतें हैं तो ऐप,ऐप जानकारी,हिंदी में जानकारी, techgyan in hindi ,tech tips in hindi ,online jankari टैग्स पर क्लिक कर सकतें हैं। कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http:// techgyanu .blogspot .in