योनि में खराश होने का इलाज कैसे करतें हैं ? yoni me khash utpann hone kya ilaj hai in hindi on blogger on Google
औरतों की योनि में पायी जाने वाली अनेक व्याधियों में से योनि खराश एक सामान्य व्याधि है। इस रोग में योनि मार्ग में तीव्र खुजलाहट या खराश उत्प्नन होती है। परिणाम स्वरूप सम्बंधित औरतों को खराश की निवर्त्ति के लिए बार-बार अपनी योनि को खुजलाना पड़ता है।
कारण-यह बीमारी किसी औरत को स्वतः ही हो जाती है अथवा यह संक्रमण के कारण भी होती है। इस रोग का मूल कारण योनि मार्ग तथा उसके आस-पास के क्षेत्र की अस्वच्छता है।
नुश्खे-1-खुजली होने पर योनि मार्ग में नारियल के तेल में भीमसेनी कपूर मिलाकर लगाने से खुजली या योनि खराश का नाश होता है।
2-गूलर के सत्व को गरम पानी में घोलकर डूश करने से गर्भाशय की खुजली ठीक हो जाती है।
3-यदि यह व्याध श्वेत प्रदर के कारण हो तो सुबह-शाम पांच-पांच ग्राम आँवले का चूर्ण शक्कर के साथ सेवन करना चाहिए,इससे स्वेत प्रदर और योनि खराश दोनों में ही लाभ होगा।
4-योनि मार्ग में खुजली होने पर तुलसी के रस का लेप करें।
http://Techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें