अजवाइन का विशेष नुस्खा,ajvain Ka vishesh nuskha kya hai in hindi on blogger on google ? What is main trick of ajvain ?
दोस्तों आज हम अजवाइन के विशेष नुश्खे के बारे में जानेगे।
200 ग्राम अजवाइन को अच्छी तरह साफ़ कर धो लें,ताकि उसमें मिट्टी न रहे,फिर सुखा लें।
सूख जाने पर किसी काँच या चीनी के बर्तन रखकर उससे कुछ ऊपर तक नींबू का रस भर दें।
इसी प्रकार 7 बार नींबू का रस डाल-डालकर सुखायें।
अंतिम (सातवीं) बार थोडा सा काला नमक भी पीसकर नींबू रस के साथ ही डालें।
सूख जाने पर इसका सेवन करें।
सभी प्रकार के उदर रोगों से छुटकारा मिलेगा।
साथ ही यह पुरुषत्व को भी बढ़ाता है।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो घरेलू नुश्खे टैग्स पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in5
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें