Chehre ke dag dhabbe hatane ke upay ya tarike चेहरे के दाग धब्बे हटाने के तरीके how we find a clean skin in hindi on blogger blog on google.com
इन घरेलू टिप्स में छिपे हैं । चेहरे के दाग धब्बे हटाने के नुस्खे-
1-चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रूई भिगोकर दागों पर मलें । काले धब्बे साफ़ हो जायेंगे ।
2-रोजाना सुबह एक गिलास टमाटर के रस में नमक,जीरा,कालीमिर्च मिलाकर पियें । चेहरे पर नारियल पानी लगायें।
3-आलू उबाल कर छिलके छील लें । और इसके छिलको को चेहरे पर रगड़ें,मुंहासे ठीक हो जाएंगे।
4-जायफल को घिसकर दस पिसी कालीमिर्च व थोड़े कच्चे दूध में मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें । दो घंटे बाद चेहरा धो लें।
5-त्वचा पर जहाँ कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े । नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जायेंगे और त्वचा में निखार आयेगा।
6-नींबू के छिलके गर्दन पर रगड़ने से गर्दन का कालापन दूर होता है ।
7-संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें । इसमें नारियल का तेल व थोडा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है।
8-संतरे के छिलके व नींबू के छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है ।
9-मसूर की दाल और बरगद की नरम पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगायें।
10-मुहासों के दाग धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह इस्तेमाल करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें