सोशल मीडिया का मास्टर बनायेंगे ये टूल्स aapko social midea ka master banayege ye tools in hindi blog on google.com blogger
सोशल मीडिया में हर चीज के टॉप पर बने रहना मुश्किल है क्योंकि हर वक्त यहाँ पर बहुत कुछ बदलता रहता है मुश्किल तब और बढ़ जाती है । जब आपके पास मल्टीपल एकाउंट्स हों ।
मल्टीपल एकाउंट्स को किस प्रकार मैंनेज करें-
बहुत से लोगों के कई सोसिलमीडिया नेटवर्क्स पर एकाउंट्स होगें । हर नेटवर्क पर एक ही चीज को इंडीविजुअल तौर पर पोस्ट करने में काफी वक्त लगता है और आपको अलग-अलग टैब खोलने पड़ते हैं । ताकि हर साईट पर साइन इन किया जा सके । कुछ नेटवर्क आपको दूसरों के साथ क्रॉस कनेक्ट करने की इजाजत देते हैं। जिससे एक साथ सब पर पोस्ट किया जा सके । मिसाल के तौर पर,फेसबुक आपको ट्विटर पर कनेक्ट होने देता है, ट्विटर आपको फेसबुक पर कनेक्ट होने देता है । इसी तरह इंस्टाग्राम आपको फेसबुक और ट्विटर दोनों पर कनेक्ट होने देता है । आप अपनी एकाउंट्स से इस फीचर को एक्सेस क्र सकतें हैं ।
एव्रिपोस्ट-
इंटर-कनेक्ट मेथड आपको फेसबुक और ट्विटर पर मुख्य तौर पर रहने देता है और बढ़िया काम करता है । हालांकि अगर आप गूगल+,पिंरेस्ट,लिंक्डइन और टंबलर।जैसे अन्य सोशियल नेटवर्क्स को यूज करते हैं । तो आपको एक टूल की जरूरत होग जो की इन सब पर पोस्ट कर सके । हम इसके लिए एवरीपोस्ट (http://everypost.me) के इस्तेमाल की सलाह देते हैं ।
9.99 डॉलर प्रतिमाह वाली यह पेड सर्विस है जो आपको एकसाथ कई नेटवर्क्स पर पोस्ट करने की आजादी देता है और आपको हर प्लेटफार्म के हिसाब से कन्टेंट को कस्टमाइज करने की आजादी देता है । इसमें इमेज और वीडियो पोस्ट करने किस नेटवर्क पर इन्हें पोस्ट किया जाना चाहिए,पोस्ट को ट्विटर के लिए ऑटोमेटिक तौर पर शॉर्ट करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं ।
आप सात दिन के लिए इसे फ्री में इस्तेमाल कर सकतें हैं और इसके बाद इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकतें हैं ।
बफर-
मल्टिपल सोशलनेटवर्क्स पर पोस्ट्स की शेड्यूलिग के लिए यह टूल जबरदस्त है । यह फ्री अकाउंट आपको वन प्रोफाइल पर नेटवर्क से कनेक्ट होने देता है । अगर आप इसे बिजनेस के लिए इस्तेमाल करना चाहतें हैं तो उसे छोड़कर ज्यादातर कामों के लिए यह पर्याप्त है। यह फेसबुक,ट्विटर,लिंक्डइन और पिंरेस्ट के साथ काम करता है और आप 10 पोस्ट्स तक शेयर कर सकतें हैं । आप इमेज अटैच कर सकतें हैं,ऑटोमैटिकली लिंक शॉर्टीनिग कर सकते हैं क्यू पोस्ट्स वाया ईमेल और यहाँ तक कि हर पोस्ट में अलग-अलग नेटवर्क पर लोगों को दर्ज कर सकतें हैं साथ ही बफर बिना किसी दिक्कत के डिफॉल्ट फेसबुक और ट्विटर इंटरफ़ेस को इन्टीग्रेड करता है । इससे डिफ़ॉल्ट पेज को सीधे पोस्ट शेड्यूल करना आसान हो जाता है और इसके लिए हर बार आपको बफर में लोगिन करना जरूरी नहीं है ।
अन्य किसी मदद के लिए जाएँ http://techgyanu.blogspot.com or हमसे सम्पर्क करें Artika.singh.barabanki@gmail.com धन्यवाद ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें