दोस्तों यदि आप फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं और आपके फोटोज चुनिंदा हैं। तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
जी हाँ यह एक सोशल मार्केट प्लेस है। जहां पर आप अपने फोटोग्राफ्स को बेच सकतें हैं। यह कुछ-कुछ foap ऐप्स की तरह है।
यहां पर इमेज को अलग-अलग चीजों पर प्रिंट किया जाता है और दूसरे उपभोक्ता उसे इस प्लेटफार्म से डायरेक्ट खरीद सकतें हैं।
यह आईओएस ऐप है और आप मोबाईल के जरिये वेब इंटरफ़ेस का प्रयोग कर सकतें हैं।
अगर आपके फोटोग्राफ का इस्तेमाल किसी आइटम पर होता है। तो आपको सेल प्राइस का 20 पर्सेंट मिलता है। यह पैसा आपके पेपाल अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इसे आप www.MiPic.co से डाउनलोड कर सकतें हैं।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें