बोर्ड एग्जाम हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसका का प्रभाव सम्पूर्ण जीवन पर पड़ता है। आइये जानतें हैं कि हम इसकी तैयारी कम समय में कैसे करें-
1-एग्जाम की तैयारी प्लानिंग के साथ करें
2-पूर्ण आत्मसंयम के साथ व पूर्ण आत्मविश्वास के साथ के साथ तैयारी करें।
3-आखिरी मोमेंट पर नया पढ़ने से बचें।
4-पॉजिटिव सोच के साथ एग्जाम दें।
5-स्कूल कॉउंसलर की मदद लें।
6-एग्जाम से पहले ले स्टडी हॉलिडे।
7-तैयारी के लिए बनायें अट्रैक्टिव टाइम टेबल।
8-रिक्रीयशनल एक्टिविटीज में लें हिस्सा।
9-डाइट पर दें पूरा ध्यान।
10-जंक फ़ूड को करें अवाइड।
11-जरूरत पड़ने पर व्हाट्सऐप और ई-मेल के द्वारा अपने टीचर्स से जुड़े रहें।
12- एग्जाम की तैयारी के वक्त 6 से 7 घण्टे की अच्छी नींद जरूर लें।
13-स्टूडेंट्स हमेशा पैरेंट्स से कम्युनिकेट करते रहें।
14-पैरेंट्स अपने बच्चों की दूसरों से तुलना न करें।
15-बच्चों की आलोचना करने से भी परहेज करें।
16-टीचर्स की गाइडेंस भी लें।
17-सही ब्रेक फ़ास्ट लें जिससे कॉन्सनट्रेशन बढ़ेगा।
18-डाइट में फ्रूट्स को शामिल करें।
19-अगर जरूरी हो तो नींद में कमी के लिए काउन्सलर की मदद लें।
20-स्टडी के बीच में ब्रेक भी लें।
21-सभी सब्जेक्ट के लिए करें टाइम मैनेजमेंट।
22-सभी कठिन सब्जेक्ट पर दें विशेष ध्यान।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें