दोस्तों आज बदलते हुए समय में प्रतिदिन नये-नये और उपयोगी ऐप्स क्रिएट हो रहें हैं। ऐसे में ऐसे ऐप्स की भी कमी नहीं है। जहां से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकतें हैं। वह भी बिना किसी निवेश के ये ऐप्स भी ऐसे लोगों द्वारा बनाये जातें हैं। जो की किसी उद्देश्य में लगे होतें हैं। जैसे कि अपने बिजनेस को बढ़ाने में, एडवरटाइजिंग में, किसी ख़ास चीज को बढ़ावा देने में या फिर किसी अन्य कारण से।
ऐसे ही यह ऐप भी वर्ल्ड हेल्थ सेंटर द्वारा लोगों के स्वस्थ को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका पेमेंट भी वही से होता है।
इस ऐप में आपके द्वारा पैदल चली गयी दूरी के अनुसार पेमेंट किया जाता है। इसमें लोगों में पैदल चलने को प्रोत्साहित किया जाता है और उनके चलने को रिकार्ड कर उसके बदले में पैसा भी दिया जाता है।
बिट्वाल्किंग एक ऐसा ऐप है। जो आपके स्टेप्स को बिट्वाल्किंग डॉलर्स में कन्वर्ट करता है यानी अब आप हर रोज पैदल चल कर कमा सकतें हैं।
इसके लिए आपको बिट्वाल्किंग इन्वाइट की जरूरत होगी जो आप वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर मंगा सकते हो।
एक बार आपको इन्वाइट हासिल हो जाता है। तो आप उसके बाद घूमते रहिये और अर्न करते रहेगें।
10000 (दस हजार) स्टेप्स चलने पर आप 1 बिट्वाल्किंग डॉलर अर्न कर सकतें हैं।
इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि आप अर्न किये गए डॉलर से उसके द्वारा बनाये गए खुद के स्टोर्स से आइटम्स खरीद सकतें हैं या फिर कैश को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
यह ऐप एंड्राइड, आईओएस और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध है।
हालांकि यह ऐप अभी टेस्टिंग स्टेज में ही है।
इसकी वेबसाइट www.Bitwalking.com है।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें