दोस्तों यदि आप फ़ोटो खीचने के शौक़ीन हैं और आपके फ़ोटो भी अच्छी क्वालिटी के हैं। तो आप इन फोटोज के जरिये ऑनलाइन अर्न भी कर सकतें हैं।
आपके इस काम में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है। अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं और कुछ एक्स्ट्रा मनी अर्न करना चाहतें हैं। तो इस इमेज बेस्ड मनी मेकिंग ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल क्र लीजिए।
हालांकि यह एप्लीकेशन हर दिन फ़ोटो खीचने वाले स्नैपर्स के लिए नहीं है। अगर आप सेमी प्रोफेशनल या फिर प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। तो यह आपजे काम का ऐप है।
यहाँ पर दो तरह से फोटो की सेल कर सकतें हैं। यहाँ पर रिक्वेस्ट ऐंड चैलेंजेज या फिर कन्वेंशनल मार्केट प्लेस के जरिये फ़ोटो को बेचा जा सकता है। इमेज को डाटाबेस में रखने के साथ उसे सर्चेबल भी बनाया जाता है।
रिक्वेस्ट और चैलेंजेज रूट से आपको एक्सप्लोरर के जरिये स्टार्ट करना होगा। फिर आपको स्नैपवायर चैलेंज में अपनी इमेज को सबमिट करना होगा।
आप इस तरह कुछ प्वाइंट हासिल कर सकतें हैं। एक बार जब आप लेवल्स को पूरा कर लेतें हैं। तो फिर आप पेड़ बायर रिक्वेस्ट का हिस्सा बन जातें हैं। इस तरह आप क्लाइंट से डायरेक्ट कमीशन लेकर फ़ोटो बेच सकतें हैं।
मार्केट प्लेस रूट के जरिये फोटोग्राफ के सेल पर फोटोग्राफर को अर्निग का 70 प्रतिशत मिलता है।
यह एप्लीकेशन आईओएस और एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
इसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकतें हैं।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें