What is treatment of hardness in stomach ? पेट में भारीपन का इलाज क्या है ? Pet me bharipan ka ilaj kaise krte hai in hindi on blogger on google
कभी-कभी पेट में भारीपन का अहसास होता है। जो कि कई कारणों से हो सकता है। जैसे कि गैस,पाचन का ठीक से न होना इत्यादि।
नुश्खे-1-बैगन को अंगारों पर सेंक कर सज्जीखार मिलाकर पेट पर बाँधने से पेट के भारीपन में लाभ मिलता है।
2-चने का क्षार 2 से 6 रत्ती अथवा प्रवाही क्षार 5 से 10 बूँद दो से तीन बार दो-दो घण्टे पर लेने से पेट के भारीपन में आराम मिलता है।
3-द्राक्ष और सौंफ दो-दो तोला लेकर आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दीजिये। सुबह उसे मशलकर और छानकर तथा उसमें एक तोला शक्कर मिलाकर कुछ दिनों तक पीने से पेट का भारीपन दूर हो जाता है।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो दादी माँ के नुश्खे टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपनेे बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें