What is Treatment of hair falling ? बालों के झड़ने का इलाज ? Balo ke jhadne ka ilaj in hindi on blogger on google
कभी-कभी किसी बीमारी के चलते बाल झड़ने लगतें हैं और गंजेपन की शुरूआत हो जाती है। बालों में रूसी या बालों की किसी बीमारी के कारण भी यह शिकायत शुरू हो जाती है। इसे दूर करने के नुश्खे निम्न हैं-
नुश्खे-1- रात को आंवले के चूर्ण को पानी में भिगो दें,सुबह उन्हें मशलकर पानी को निथार लें। इस पानी में एक या दो कागजी नींबू निचोड़ दें। उस पानी से बाल भिगो दें और पानी रच जाने के बाद बालों को मशल-मशलकर धोयें। जैसे साबुन के झाग में बाल मले जातें हैं। इससे बालों का झड़ना तो बन्द होगा ही साथ ही बाल काले,घने,लम्बे और मुलायम होगें।
इस प्रयोग को एक महीने तक करें।
2-उड़द की दाल को उबालकर उसे सिर पर रगड़-रगड़कर लगायें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जायेगा और नए बाल भी उगने लगेंगे।
3-यदि बालों के टूटने की क्रिया निरन्तर चल रही है तो घबराइये नहीं,बीएस नींबू के रस में बड़ की जटा पीसकर बाल घोयें और फिर नारियल का तेल लगायें। आपकी शिकायत कुछ ही दिनों में दूर हो जायेगी।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो दादी माँ के नुश्खे टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपनेे बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें