What is treatment of anorexia ? अरूचि नाशक रोग का इलाज क्या है ? Anorexia ya arohi ka ilaj kaise krte hai in hindi on Blogger on google
इस रोग में रोगी को खाने में कोई रुचि नहीं रहती है और वह खाना खाने से कतराने लगता है। इससे वह रोगी और कमजोर हो जाता है।
नुश्खे-1-नींबू का रस एक भाग और शक्कर की चाशनी छः भाग लेकर लौंग और काली मिर्च का थोडा सा चूर्ण मिलाकर शर्बत बनाकर पीने से अरूचि का शमन होता है और आहार का पाचन होता है।
2-बीस तोला अदरख छीलकर उसकी चटनी बनाइये,फिर उसे 20 तोला घी में भूनिये। जब वह लाल हो जाये तो उसमे 40 तोला गुड़ डालकर हलुये जैसा गाढ़ा अवलेह बनाइये। एक-एक तोला इस अवलेह को सुबह-शाम प्रतिदिन खाने से अरूचि विकार दूर होता है और भूख खुलकर लगने लगती है।
3-सोंठ एक तोला,काली मिर्च एक,पिपरी एक तोला और सेंधा नमक एक तोला-इन सभी को कूट-पीसकर कपड़े से छानकर चूर्ण बनाइये।
इसमें 40 तोला काली द्राक्ष (बीज निकली हुयी) मिलाइये। इसे चटनी की तरह पीसकर कांच के बर्तन में भरकर रख लें। इस अवलेह को प्रतिदिन आधे से दो तोले तक सुबह-शाम सेवन करें। यह अरूचि नाशक तो है ही इसके साथ ही पेट के अन्य विकारों का भी शमन भी करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें