Treatment of pain in stomach ? पेट में दर्द का इलाज क्या है ? Pet me dard hone pr kaise ilaj kre in hindi on blogger on google
पेट में दर्द होना एक आम बात है परंतू इसे कभी भी नजरअंदाज न करें क्योंकि यह भविष्य में किसी गम्भीर बीमारी का रूप ले सकती है।
नुश्खे-1-दो चम्मच नींबू का रस,एक चम्मच अदरख का रस और थोड़ी सी शक्कर मिलाकर पीने से हर प्रकार का पेटदर्द दूर होता है।
2-एक ग्राम सेंधा नमक और दो ग्राम अमजोद का चूर्ण खाने से पेट की पीड़ा तत्काल शांत हो जाती है।
3-हींग,सुंघनी या काला नमक डालकर गर्म किया हुआ तेल पेट पर मलने या सेंक करने से पेट का दर्द दूर होता है।
4-मूली के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से भोजन के बाद पेट में होने वाला दर्द या गैस मिटती है।
5-तीन ग्राम इमली की कोमल पत्तियों को सिल पर पीसकर उसमें एक ग्राम सेंधा नमक मिलाकर पीने से पेटदर्द से छुटकारा मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें