Treatment of dandruff ? रूसी का इलाज क्या है ? Dandruff ka ilaj kya hai ya dandruff kaise door kre in hindi blogger on google
सिर में पसीना और मैल जम जाने से रूसी हो जाती है और सिर से सफेद बुरादा सा झड़ता रहता है और बाल कमजोर होकर झड़ते रहतें हैं तथा टूटते भी हैं।
नुश्खे-1-नींबू के रस में चीनी घोलकर उसका शर्बत बना लें और उस शर्बत को सिर पर लगाकर 5 से 6 घण्टे तक धूप का सेवन करें,ततपश्चात सिर को किसी उत्तम शैम्पू से धो लें।
सिर की सारी रूसी गायब हो जायेगी।
2-100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर लेकर पीसकर मिला लें। इस तेल का इस्तेमाल सिर में प्रतिदिन रात में करें। सिर पर उँगलियों के पोरों से अच्छी तरह तेल लगाकर मालिश करें। 15 दिनों में ही रूसी हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी।
3-नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर इस तेल से सिर पर मालिश कीजिये,कुछ दिन ऐसा करने से सिर की रूसी और खुश्की खत्म हो जायेगी।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो दादी माँ के नुश्खे टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपनेे बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें