इक बार एक ट्रेन में एक वकील,एक इंजीनियर और एक डॉक्टर यात्रा कर रहे थे चुटकुले chutkule in hindi on blogger on google
एक बार एक ट्रेन में एक वकील,एक डॉक्टर और एक इंजीनियर एक साथ यात्रा कर रहे थे। तभी उनमें किसी बात को लेकर यह बहस चलने लगी कि उनमें कौन सबसे अमीर है। तब अन्य यात्रियों ने उन्हें यह बात सिद्ध करने के लिए कहा। तब इंजीनियर ने एक पाँच सौ का नोट निकाला और उसे सिगरेट की तरह लपेटा तथा उसे जलाकर पी गया। तब डाक्टर ने हजार का नोट निकाला और उसे सिगरेट बनाकर पी गया। अंत में सभी ने वकील से अपनी बात को सिद्ध करने के लिए कहा। तो वकील ने अपनी चेकबुक निकली और उस पर लिखा एक लाख और उसे सिगरेट बनाकर पी गया।
नोट-वकीलों से नो पंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें