जेईई एग्जाम की तैयारी के लिए यह एक यूजफुल ऐप है। इस ऐप में सक्सेसफुल पब्लिशर और ऑथर्स की सक्सेस स्टोरी और कोर्सेज को शामिल किया गया है।
इसमें 5000 प्रैक्टिस questions और आंसर तथा वीडियो सॉल्यूशन्स के साथ दिए गए हैं।
इसमें जेईई मेन और जेईई एडवांस के पूरे सिलेबस को कवर किया गया है। आपको मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रैक्टिस क्वेश्चन पेपर्स मिल जायेगें।
इसके अलावा क्रैश कोर्स, जेईई मेन, एडवांस और बीआईटीएसटी टेस्ट सीरीज दी गई है।
यहां पिछले साल के प्रश्न भी वीडियो सॉल्युशन के साथ दिये गए हैं। जिससे तैयारी में काफी मदद मिल सकती है। इस 4.1 रेटिंग वाले ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें