How to find your lost phone by fine your app फाइंड योर फ़ोन ऐप के द्वारा कैसे अपने खोये हुए फ़ोन को फिर से पायें
दोस्तों अक्सर हम घर या ऑफिस में फोन कहीं रखकर भूल जातें हैं और फिर ढ़ूढ़ते रहतें हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना तब करना पड़ता है। फ़ोन साइलेंट मोड़ पर हो। ऐसे में कॉल करने पर भी फ़ोन का रिंग सुनाई नहीं देता है। ऐसी स्थिति में आप एंड्राइड डिवाइस मैनेजर की मदद से डिवाइस की मदद ले सकतें हैं।
इतना ही नहीं, अगर इत्तफाक से आपका फ़ोन चोरी हो जाये। तो इस ऐप की मदद से डिवाइस का पता लगा सकेगें। जरूरी डाटा डिलीट कर सकतें हैं या चाहें तो इस ऐप की मदद से फ़ोन को लॉक भी कर सकतें हैं।
इसे यूज करना भी बहुत आसान है।
ब्राउज़र पर जाकर सिर्फ आपको 'फाइंड माई फोन थ्रू एंड्राइड डिवाइस मैनेजर, टाइप करना होगा।
गूगल आईडी आपका साइन-इन मांगेगा। इसे फीड करते ही आपको रिंग, लॉक और इरेज का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे चाहें जरूरत के हिसाब से चुन सकतें हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें