What is trick for ovulation ? गर्भधारण करने के नुश्खे garbhadhan krne ke nuskhe in hindi on blogger on google
पुराणों में लिखा है कि बाँझ स्त्री यदि पीपल के पेड़ का श्रद्धा पूर्वक नियमित पूजन करे तो वह पुत्रवती हो जाती है।
नुश्खे-1-सामान्य स्वस्थ की महिलाओं को शतावरी चूर्ण,दूध,घी में मिलाकर खिलाने से गर्भाशय की सारी विकृतियां दूर हो जातीं हैं तथा वे गर्भधारण करने योग्य हो जातीं हैं।
2-गोरोचन 3 ग्राम,गजपीपरि 10 ग्राम और असगंधा 10 ग्राम तीनों को बारीक़ पीसकर चूर्ण बना लें। मासिक धर्म के चौथे दिन से निरन्तर पाँच दिनों तक इसे दूध के साथ फांकें,गर्भधारण अवश्य होगा।
3-दस ग्राम पीपल की ताज़ी कोमल जटा,जौकूट करके 500 मिली दूध में पकायें। 200मिली शेष रह जानें पर उसे कतार कर छान लें। उसमे शक्कर और शहद मिलाकर मासिक धर्म होने के 5वें या 6ठें दिन से खाना प्रारम्भ करें। इस प्रकार दस दिन तक इस औषधि का सेवन करें। इस सेवन से बाँझ स्त्री भी गर्भवती हो सकती है।
इस प्रयोग को करने से पहले यह पता लगा लेना चाहिए कि स्त्री को कोई मासिक विकृति या योनि दोष तो नहीं है। यदि ऐसा है तो औषधि के सेवन से पहले उसकी चिकित्सा जांच कराना आवश्यक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें