How to do your hair black ? बालों को कैसे काला करें ? Baalo ko kaise kala kre in hindi on blogger on google
बेवक्त सफेद हुए बालों को काला करने के लिए खिजाब घर में ही बनायें,क्योंकि बाजार में बिकने वाले खिजाब से एनर्जी हो जाती है। जिससे एक्जिमा और त्वचा में सूजन जैसे घातक विकार उत्प्नन हो जातें हैं।
नुश्खे-1-लौह चूर्ण,हरड़,बहेड़ा,आंवला और काली मिट्टी को पीसकर चूर्ण बना लें,फिर इसी चूर्ण को गन्ने के रस में एक महीने तक भिगोकर रखें।
एक महीने पश्चात इस लेप को बालों में लगाइये,कुछ ही दिनों में बाल प्राकृतिक रूप से काले हो जायेगें।
नोट-लेप रात को लगाकर सुबह धो डालें।
2-एक किलोग्राम आंवले का रस,एक किलोग्राम देशी घी,250 ग्राम मुलहठी- इन सभी को हल्की आंच पर पकायें,जब पानी सूख जाये और घी बच जाये तो उसे छानकर बोतल में भर लें। इसे खिजाब की तरह बालों में लगायें। इससे कुछ ही दिनों में सारे बाल काले हो जायेगें। यह कुदरती रंग देता है और त्वचा या दिमाग पर कोई बुरा असर नहीं डालता है।
3-आंवलों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह आंवलों को मशलकर छान लें और उस पानी से सिर को धोयें।
ऐसा करने से बाल काले और मुलायम होतें हैं।
4-आंवलों को नीम और मेहंदी के पत्तों के साथ दूध में पीसकर रात को बालों पर लेप करें,सुबह धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से दो ही महीनों में ही सफेद बाल काले हो जायेगें।
6-आंवले के चूर्ण को पानी में घोलकर नींबू का रस निचोड़ लें और मिश्रण से प्रतिदिन बालों को धोयें।
बाल मुलायम होने के साथ-साथ काले भी हो जायेंगें।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो दादी माँ के नुश्खे टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपनेे बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें