What is treatment of pain of teeth? दाँतो में दर्द का घरेलू इलाज,kaise danto ke dard ko ghreloo upayo ilaj dwara smapt kre in hindi on blogger on google
जब मनुष्य के दाँतों में दर्द होता है। तो वः बुरी तरह से बेचैन हो जाता है। दांतो का दर्द मनुष्य को रात में सोने नहीं देता है। वह दर्द में कराहता रहता है। न तो वह सही से बोल पाता है और न ही उससे कुछ खाया ही जाता है। दांत का दर्द मनुष्य में पायरिया,दांत हिलने या दांतो में कीड़ा लग जाने से होता है।
नुश्खे-1-दांतो में दर्द उठने पर 3 ग्राम सोंठ पीसकर पानी के साथ फांक लें। उससे दर्द से राहत मिलेगी।
2-घिया का गूदा 70 ग्राम,लहसुन 15 ग्राम दोनों को कूटकर एक लीटर पानी में पकायें। जब आधा पानी शेष रह जाये तो थोडा ठंडा करके कुल्ला करें। दंत का दर्द तुरंत ठीक हो जायेगा।
3-सरसों के तेल में नमक मिलाकर करने से दांत दर्द से छुटकारा मिलता है पर नमक एकदम बारीक पाउडर जैसा होना चाहिए।
4-दांत के छेद में सुहागा और मोम मिलाकर भर दीजिये,दर्द से तुरंत आराम मिलेगा।
5-कई बार दर्द इतना भयंकर होता है कि व्यक्ति हर समय मुह दबाये रहता है। ऐसे में सरसों की हरी पत्तियों को मसलकर उसकी कुछ बूँदे जिस तरफ दर्द हो रहा हो उस तरफ के कान में डाल दें और बची हुई लुगदी को दांत के नीचे रखकर दाबे रहें और यदि दांत में कीड़े लग गए हो तो वे भी मर जायेंगे।
6-हल्दी की गांठ भूनकर दांत में दबाने से दांत का दर्द दूर हो जाता है।
7-सुपारी,कथ्थे की राख और पीपल की राख तीनों को बराबर मात्रा में लेकर उसमें एक चौथाई भाग नीला थोथा कूट पीसकर बारीक़ मंजन बना लीजिये। इसे दांतो और मसूढ़ों पर मलिये और लार टपकाते जाइये।। इससे दांतों का दर्द दूर होगा। यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो दादी माँ के नुश्खे टैग पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें