What is LG pocket printer ? LG का पॉकेट प्रिंटर क्या है ? LG pocket printer kya hai in hindi on blogger om google
दोस्तों क्या आप एलजी के पॉकेट प्रिंटर के बारे में जानतें हैं।
इस पोर्टेबल प्रिंटर को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्टफोन और टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसके अलावा इस प्रिंटर में वायरलेस कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन है,जिससे ये एंड्राइड और आईओएस डिवाइसेज़ से भी कनेक्ट हो जाता है।
एलजी का नया पॉकेट फ़ोटो प्रिंटर काफी छोटा होता है और आसानी से हथेली में फिट हो जाता है।
इस छोटे से प्रिंटर से 5.1×7.6 सेमी (2×3 इंच) के प्रिंट लिए जा सकतें हैं।
एलजी ने इस प्रिंटर में इंक कॉर्टेजेज का खर्चा बचाने के लिए जिंक जीरो इंक यानी इंकलेस टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है।
यूजर इस प्रिंटर से कस्टमाइज्ड पर्सनल बर्थडे इन्विटेशन्स के अलावा ऑफिसिअल बिजनेस कार्ड प्रिंट कर सकतें हैं साथ ही प्रिंटर्स का क्यूआर कोड भी जेनरेट कर सकतें हैं।
यदि आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो tech tips in hindi टैग्स पर क्लिक करें या फिर कमेंट में बतायें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें