How to remove temprery files on your computer ? कैसे अपने कंप्यूटर से टेम्परेरी फाइल्स को हटायें ? Kaise apne computer se temprery files ko hataye in hindi on blogger on google
दोस्तों टेम्परेरी फाइल्स आम तौर पर ब्राउज़र फाइल्स होतीं हैं या फिर नई एप्लीकेशन इंस्टालेशन के दौरान बनती हैं।
इनमे से ज्यादातर फाइल्स प्रोग्राम इंस्टालेशन के बाद ऑटोमेटिकली रिमूव हो जाती हैं परन्तू बावजूद इसके इनमें से कुछ फाइल्स रह जातीं हैं।
जितनी ज्यादा फाइल्स होगी,वे आपके पीसी की परफॉरमेंस को स्लो कर देंगी।
ये फाइल्स धीरे-धीरे हार्ड ड्राइव का स्पेस खत्म करतीं जातीं हैं। जिससे कई बार हार्ड डिस्क में प्रॉब्लम आ जातीं है और जिसका असर पीसी की स्पीड पर पड़ता है।
नेट पर कई सारे टेंप फ़ाइल क्लीनर हैं,जिन्हें इंस्टॉल करने के बाद आप पीसी की स्पीड को बढ़ा सकतें हैं।
CCleaner को यूजर अपने पीसी में इंस्टॉल कर सकतें हैं।यह एक ट्रस्टेड सॉफ्टवेयर है।
जिसे विंडोज और मैक दोनों में यूज़ किया जा सकता है।इसमें बूट स्टार्टअप का भी ऑप्शन है,सेटिंग चेंज करतें ही यह ऑटोमेटिकली टेंप फाइल्स को फटाफट रिमूव कर देता है।
इसके अलावा रजिस्ट्री क्लीनर भी है,जो प्रोग्राम अनइंस्टॉल करने के बाद पीसी में रह जातीं हैं।
उन्हें भी क्लीन कर देता है।
साथ ही इसमें सिस्टम रीस्टोर का भी ऑप्शन है।
इसे http://www.piriform.com/CCleaner से डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि आपको अन्य कोई जानकारी चाहिए तो tech tips in hindi,हिंदी में जानकारी टैग्स पर क्लिक करें।
कृपया इस वेबसाइट की url को अपने बुकमार्क में सेव करें-http://techgyanu.blogspot.in
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें