दोस्तों आज हम आपके लिए एक बेहतरीन ऐप लायें हैं जो कि आपको एसएससी की तैयारी में बहुत मदद करेगा। इस ऐप का नाम है-SSC CGL study material इस ऐप की खास बात यह है कि यहाँ आपको प्रतिदिन अपडेटेड आर्टिकल्स मिलेगें साथ ही क़ुएशन्स भी। जिससे आपको एग्जाम की क्विक तैयारी में मदद मिल सकती है। यहाँ एसएससी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम से सम्बंधित स्टुडी मटेरियल,शार्ट कट ट्रिक्स और जीके से जुड़े questions मिल जायेंगे। यहाँ पर क्वान्टेटिव एबिलिटी,इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड कॉम्प्रिहेंशन,जनरल इंटेलिजेंस ऐंड रीजनिंग,जनरल अवेयरनेस,साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी,पॉलिटी,ज्योग्राफी,हिस्ट्री और करेंट अफेयर से जुड़े टॉपिक और क्वेश्चन सेट दिए जायेंगे। यदि आपको तैयारी के लिए पुराने क्वेश्चन पेपर चाहिए तो वे भी यहाँ पर मिल जायेंगे। तो दोस्तों है न कमाल का ऐप जो दे सकता है आपकी तैयारी को एक नया और तेज व आसान मोड़। तो आज ही इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकतें हैं। यदि आपको एसएससी या ऑनलाइन तैयारी या फिर अन्य ऐप के बारे में जानना है। तो नीचे दिए गए टैग्स पर क्लिक करें। कृपया इस वेबसाइट के url को अ...