पत्नी-अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे?
पति-नहीं डार्लिंग,ऐसा नहीं करूँगा ऐसा तो सोच भी नहीं सकता।
पत्नी-क्यों नहीं?अरे आपके अच्छे बुरे दिनों में आपका साथ देने के लिए कोई तो चाहिए।मुझसे वादा करो तुम दूसरी शादी करोगे।
पति-ओ माय डार्लिंग मरने के बाद भी मेरी इतनी फ़िक्र ओके मैं शादी कर लूँगा। लेकिन सिर्फ तुम्हारे लिए।
पत्नी-तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे न?
पति-हाँ,लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी छूने न दूँगा।
पत्नी-उसे अपनी कार चलाने दोगे?
पति-नो,नेवर.....उस कार को तो तुम्हारी यादगार बनाकर रखूँगा। उसे कोई दूसरी दिला दूँगा।
पत्नी-और मेरे जेवर?
पति-वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुडी होगीं। वो अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना ।
पत्नी-वो मेरी चप्पलें पहनेंगी तो।
पति-नहीं उसका नंबर 7 है और तुम्हारा 9
कमरे में एकदम चुप्पी छा गयी।
पति-ओ नो...।
पति का अंतिम संस्कार कल दोपहर 3 बजे होगा।
दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें