एक बार एक लड़की से तीन दोस्तों को प्यार हो गया। तब तीनों दोस्तों ने आपस में तय किया कि तीनों अपने प्यार का इजहार करेंगे लड़की जिसको पसंद करेगी उसे ही वो मिलेगी। तब तीनों ने बारी बारी से इस तरह इजहार किया-पहला दोस्त बोला-मैं तुम्हारे लिए जान दे दूँगा।
लड़की-चल हट ये तो सभी कहतें हैं।
दूसरा दोस्त बोला-मैं तुम्हारे लिए चाँद-तारे तोड़ लाऊँगा।
लड़की-ये बहुत पुराना डायलॉग है।
तीसरा दोस्त बहुत हिम्मत करके बोला-यदि तुम मुझसे प्यार करो तो मैं तुम्हारी स्कूटी में रोज तीन लीटर पेट्रोल डलवाऊगा।
तब लड़की आँखो में आँसू भर के बोली पागल इतना प्यार करता है मुझे।
लड़की-चल हट ये तो सभी कहतें हैं।
दूसरा दोस्त बोला-मैं तुम्हारे लिए चाँद-तारे तोड़ लाऊँगा।
लड़की-ये बहुत पुराना डायलॉग है।
तीसरा दोस्त बहुत हिम्मत करके बोला-यदि तुम मुझसे प्यार करो तो मैं तुम्हारी स्कूटी में रोज तीन लीटर पेट्रोल डलवाऊगा।
तब लड़की आँखो में आँसू भर के बोली पागल इतना प्यार करता है मुझे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें