सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How can we find freedom from hair fall difficulty कैसे पायें बालों के गिरने से छुटकारा kaise paye baalo ke girne se chhutkara in blogger blog on google on techgyanu.blogspot.com

बाल गिरने की समस्या आम है। ज्यादातर महिलायें अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस समस्या का सामना करतीं हैं। बालोँ के झड़ने से उनका आकर्षण धीरे-धीरे कम होने लगता है। ये एक ऐसी समस्या है जो कब आम से खास हो जाती है हम समझ ही नहीं पाते हैं। कई बार  बाल झड़ने की वजह आनुवंशिक से लेकर मौसम से संबंधित हो सकती हैं लेकिन कई बार इनके पीछे कोई गंभीर रोग भी हो सकता है। बहरहाल बाल झड़ने की वजह कोई भी हो आप थोड़ी कोशिशों के बाद इससे छुटकारा पा सकतें हैं।
बालों के झड़ने से परेशान हो लोग कई बार दवाएँ लेते हैं या फिर कोई ट्रीटमेंट। लेकिन घर पर ही आसानी से आप इस समस्या पर रोक लगा सकतें हैं। आपके फ्रिज में मौजूद अंडे आपकी समस्या में आपकी मदद कर सकतें हैं अंडे बालों पर लगाने से बाल झड़ना कम हो जातें हैं।
बालों के लिए अंडे के फायदे-
अंडो में सल्फर होता है और कुछ पोषक तत्व जैसे प्रोटीन और मिनरल जैसे आयोडीन,फास्फोरस,आयरन और जिंक पाया जाता है। ये सब मिलकर बालों के लिए बहुत ही अच्छा काम करतें हैं। अंडे में विटामिन ई होता है। जो कि बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन बालों को यूवी किरणों और प्रदूषण से बचाता है। यह बालों को कमजोर होने से भी बचाता है। इसके अलावा अंडों में बायोटिन या विटामिन B7होता है जो कि बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
एग हेयर पैक-
                     आप बालों में सीधा अंडा भी लगा सकतें हैं या फिर उसके साथ कुछ और चीजें मिलाकर एग हेयर पैक बना सकतें हैं। ये काफी आसान होता है और कम वक्त में तैयार होता है। आइये जानतेँ हैं ऐसे दो एग पैक बनाने व लगाने की विधि।
एग-ऑलिव ऑयल हेयर पैक
                                         अंडे का सफेद भाग लेकर उसके साथ 2 चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को सिर पर अच्छी तरह से लगाये। 20 मिनट के बाद बालों को ठण्डे पानी और शैंपू से धो लें। कुछ हफ़्तों तक ऐसा करने से बालों की ग्रोथ होना शुरू हो जायेगी।
एग-हनी हेयर पैक-
                            1 अंडे के पीले भाग में 3 चम्मच जैतून का तेल और थोडा सा शहद मिक्स करें। फिर इससे अपने सिर और बालों को धीरे-धीरे मसाज करें। अपने सिर को किसी शॉवर कैप से ढक दें और आधे घंटे बाद बालों को हल्के गर्म पानी से धो लें।
ये दोनों हेयर पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपके बाल न सिर्फ झड़ना बंद हो जायेंगे बल्कि बहुत खूबसूरत भी दिखने लगेंगे।
                   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंटरनेट रेडियो क्या है? internet radio kise khten hai in hindi? what is internet radio?

दोस्तों आज हम इंटरनेट रेडियो के बारे में जानेगें। इंटरनेट रेडियो (जिसे वेब रेडियो, नेट रेडियो, स्ट्रीमिंग रेडियो और ई-रेडियो के नाम से भी जाना जाता है) इंटरनेट के द्वारा प्रसारित एक ध्वनि सेवा है। इंटरनेट पर संगीत की स्ट्रीमिंग को सामान्यतः वेबकास्टिंग कहा जाता है क्योंकि इसे मोटे तौर पर बेतार की मदद से प्रसारित नहीं किया जाता है। इंटरनेट रेडियो में मीडिया की स्ट्रीमिंग होती है, सुनने वालों को अनवरत ध्वनि का प्रवाह मिलता है जिसे रोका या पुनः बजाया नहीं जा सकता है; ये इस तरह से मांग पर फाइल की प्रस्तुतीकरण की सेवा से भिन्न होता है। इंटरनेट रेडियो पॉडकास्टिंग से भी भिन्न है, जिसमे स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोडिंग होती है। कई इंटरनेट रेडियो सेवाएं समरूपी पारंपरिक (स्थलीय) रेडियो स्टेशन रेडियो तंत्र से जुडी होती हैं। सिर्फ इंटरनेट रेडियो स्टेशन इस तरह के जुड़ावों से स्वतंत्र हैं। सामान्यतः इंटरनेट रेडियो सेवाएं दुनिया में किसी भी स्थान से सुगम हैं उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया के स्टेशन को अमेरिका या यूरोप से सुन सकता हैं। कुछ प्रमुख नेटवर्क जैसे अमेरिका के क्लिअर चैनलऔरसीबीएस रेडि...

मोबाइल फ़ोन के हानिकारक प्रभाव,How to injuries mobile phone?phone hamare shrir pr kaise hanikark hai in hindi

दोस्तों आजकल मोबाइल फ़ोन सभी के लिए एक बहुत बड़ी आवश्यकता बन चुका है परन्तू क्या आप इसके हानिकारक प्रभाव से परिचित हैं। आइये जानतें हैं मोबाइल के हानिकारक प्रभाव के बारे में- मोबाइल फ़ोन के विकिरण मानव स्वास्थ और वातावर्ण पर गहरा प्रभाव डालता है। संसार के अधिक्तर लोग मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते है, इसलिये मोबाइल फ़ोन के विकिरण, चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगो का मानना है कि मोबाइल फ़ोन जो विध्युत चुम्बकीय विकिरण का प्रयोग करता है, इसके कारण मानव जीव के स्वास्थ को नुक्सान पहुचाता है। ३१ मई २०११ मे विश्र्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोबाइल फ़ोन को लंबे समय तक इसतेमाल करने से हानीकारक हो सकता है। वैज्ञानिको ने मोबाइल फ़ोन विकिरण को "मनुष्य के लिए संभवतः कासीनजन " नामक वर्गीकृत किया है। मोबाइल फ़ोन और कॉफी, दोनो संभवतः कासीनजन पदार्थो के साथ, वर्ग २ बी मे श्रेणीकरण किया गया है। कुछ नये अध्ययनो से यह सूची मिली है की मोबाइल फोन के प्रयोग और मस्तिष्क और लार ग्रंथि के ट्यूमर के बीच संबंध पाया गया है। लेनार्त हार्देल और उस्के सहयोगियों के २००९ मेटा विश्र्लेषण जो ग्यारह छात्र पे किया गय...

ध्यान क्या है? meditation kise khten hai in hindi what is attention?

ध्यान क्या है आइये इसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करतें हैं। ध्यान या अवधान चेतन मन की एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति अपनी चेतना बाह्य जगत् के किसी चुने हुए दायरे अथवा स्थलविशेष पर केंद्रित करता है। यह अंग्रेजी "अटेंशन" के पर्याय रूप में प्रचलित है। हिंदी में इसके साथ "देना", "हटाना", "रखना" आदि सकर्मक क्रियाओं का प्रयोग, इसमें व्यक्तिगत प्रयत्न की अनिवार्यता सिद्ध करता है। ध्यान द्वारा हम चुने हुए विषय की स्पष्टता एवं तद्रूपता सहित मानसिक धरातल पर लाते हैं। योगसम्मत ध्यान से इस सामान्य ध्यान में बड़ा अंतर है। पहला दीर्घकालिक अभ्यास की शक्ति के उपयोग द्वारा आध्यात्मिक लक्ष्य की ओर प्रेरित होता है, जबकि दूसरे का लक्ष्य भौतिक होता है और साधारण दैनंदिनी शक्ति ही एतदर्थ काम आती है। संपूर्णानंद आदि कुछ भारतीय विद्वान् योगसम्मत ध्यान को सामान्य ध्यान की ही एक चरम विकसित अवस्था मानते हैं।